अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है. इससे पहले उनका नाम जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ा था. अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन शादी से पहले इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है. ऐसे में अरबाज खान से ब्रेकअप के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि एक्टर से ब्रेकअप के बाद वह अपनी जिंदगी में एक खालीपन से गुजर रही हैं. इतना ही नहीं जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक्स बॉयफ्रेंड अरबाज खान की तारीफ भी की है.
जॉर्जिया एंड्रियानी ने हाल ही में जूम टीवी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अरबाज खान के साथ ब्रेकअप को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज खान के साथ अपने ब्रेक-अप को लेकर कहा है कि रोमांटिक रिश्ते को छोड़ना हमेशा मुश्किल होता है. उन्होंने अरबाज को एक अच्छा इंसान बताते हुए कहा कि वह उनके अच्छे होने की कामना करती हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा, 'अरबाज एक अच्छे इंसान हैं. हां, हम अलग हो गए और एक पार्टनर को छोड़ने का खालीपन हमेशा रहेगा. भूलना आसान नहीं है, क्योंकि आप व्यक्तिगत रूप से किसी के साथ रिश्ते में शामिल होते हैं, लेकिन जब रिश्ता खत्म हो जाए तो आगे बढ़ना ही पड़ता है. मैं अपनी जिंदगी के दूसरे चैप्टर की ओर बढ़ने के लिए उनके अच्छे होने की कामना करती हूं.'
गौरतलब है कि जियोर्जिया एंड्रियानी ने बीते दिनों सार्वजनिक रूप से अरबाज खान के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा करने के बाद अपनी लाइफ की आगे की प्लानिंग को लेकर कई बातें बताईं. अतीत पर ध्यान देने से दूर, जियोर्जिया जीवन के प्रति नए उत्साह और अपनी शर्तों पर दुनिया खोजने के लिए निकलना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एक सनकी इंसान हूं और मुझे मनमर्जी से घूमना पसंद है और मैं इसका खूब लुत्फ भी ले रही हूं. मेरे लिए खुशी का मतलब है कि मैं अपनी इच्छाओं को बिना किसी पछतावे के पूरा कर सकूं. खूब मेहनत करो और खूब इंजॉय करो.एक रिश्ते में मैं समान रुचियों को महत्व देती हूं लेकिन दुर्भाग्य से, लेकिन मुश्किल से ही हमारे बीच कोई समानता थी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं