बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 द रूल का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म रिलीज हुए करीब एक महीने का वक्त हो चुका है. लेकिन इस फिल्म की कमाई की रफ्तार अब भी जारी है. पुष्पा 2 द रूल वैसे तो अलग अलग भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. और, हर भाषा में फिल्म धमाल मचा रही है. लेकिन फिल्म के हिंदी वर्जन की बात ही कुछ अलग है. क्योंकि फिल्म का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रहा है. फिल्म के हिंदी वर्जन के आगे स्त्री 2, जवान और पठान जैसी सारी मूवीज का जलवा फीका साबित हो रहा है.
फिल्म के हिंदी वर्जन का कमाल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस के ढेरों रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर्स मैत्री मूवीज की माने तो ब्रैंड पुष्पा ने इंडिया में 8 सौ करोड़ क्लब की शुरुआत कर दी है. पुष्पा टू द रूल के हिंदी वर्जन ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन सिर्फ 31 दिन में 806 करोड़ रु. तक पहुंच गया है. स्त्री 2, जवान, पठान, गदर 2, बाहुबली 2 द कॉन्क्लूज़न, केजीएफ चैप्टर 2 और एनिमल जैसी मूवीज के मुकाबले अब पुष्पा 2 द रूल हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है.
फिल्म का अब तक का कलेक्शन
बात करें फिल्म के सारे वर्जन को मिलाकर अब तक के कलेक्शन की. तो, ये कलेक्शन फिल्म रिलीज के पांचवें संडे को 1206 करोड़ तक पहुंच गया है. जिसमें फिल्म के तेलुगू शो ने अब तक 334.76 करोड़ रु. का बिजनेस किया है. फिल्म के तमिल, मलयालम और कन्नड़ शो के कलेक्शन की बात करें. तो, क्रमशः ये इस प्रकार हैं 58.16 करोड़ रु., 14.15 करोड़ रु. और 7.73 करोड़ रु. आपको बता दें कि पुष्पा 2 द रूल साल 2021 में आई मूवी पुष्पा द राइज का दूसरा भाग है. फिल्म का पहला भाग भी जबरदस्त तरीके से हिट रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं