Republic Day 2024: भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, नई दिल्ली में रूसी दूतावास ने आज एक अनोखे तरीके से अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं. रूसी लोगों ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का एक हिट गाने पर डांस कर 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया है. दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है. जिसमें कर्मचारी, बच्चे और डांसर भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए तख्तियां पकड़े हुए गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में यह सभी गदर 2 के मैं निकला गड्डी लेकर गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो के साथ रूसी दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! रूस की ओर से प्यार." वहीं भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने अपने संदेश में लिखा, "भारत को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई! हमारे भारतीय मित्रों को समृद्धि, कल्याण और बहुत उज्ज्वल अमृत काल की शुभकामनाएं! भारत जिंदाबाद! रूसी-भारतीय दोस्ती जिंदाबाद!"
Happy Republic Day, #India!
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) January 26, 2024
From Russia with love ❤️#RepublicDay2024 #RussiaIndia #дружбаदोस्ती pic.twitter.com/tmsW6iHOXE
आपको बता दें कि देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2024 Parade) में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. वह बुधवार को पेरिस से भारत पहुंचे. इस दौरान वह पीएम मोदी के साथ जयपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. आज वह कर्तव्य पथ पर मौजूद रहेंगे. कर्तव्य पथ पर आज 90 मिनट की परेड के दौरान देश अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है.
परंपरा के मुताबिक, देश की राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान शुरू होता है. गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की सलामी लेने के साथ की. परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण देखने को मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं