Gadar 2 Box Office Collection Day 24: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने इतने सालों बाद एक बार फिर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म अब 600 करोड़ के टारगेट को पूरा करने में लग गई है. फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं, फिर भी इसकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है. गदर 2 अब भी सिनामघरों में दर्शकों को लाने में कामयाब हो रही है. शनिवार को थिएटर में धुआंधार कमाई करने के बाद फिल्म का अब 24वें दिन यानी रविवार का आंकड़ा भी आ गया है.
24वें दिन गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 23वें दिन 6 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ ही कुल कमाई का आंकड़ा 493.65 करोड़ के पास पहुंच गया था. वहीं बात करें 24वें दिन की तो शुरूआती रुझान की मानें तो फिल्म ने संडे को 8 करोड़ का बिजनेस किया है. अगर रविवार के आंकड़े को मिला लिया जाए तो फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है. यानी फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 501.37 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है.
शाहरुख के जवान से होगी गदर 2 की टक्कर
गदर 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ की तूफानी कमाई की थी. इसके बाद फिल्म जब दूसरे हफ्ते में गई तो बॉक्स ऑफिस पर इसने 134.47 करोड़ का कारोबार किया. वहीं तीसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 63.35 करोड़ रही. जबकि शुक्रवार को फिल्म ने 5.20 करोड़ रुपए कमाए. गौरतलब है कि 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान रिलीज होने वाली है, जिसका असर गदर 2 की कमाई पर देखने को मिलेगा. हालांकि फिल्म अपने बजट से दोगुना कमाई कर चुकी है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख की जवान के आगे सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का क्या हश्र होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं