विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2023

Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन में कमाए 300 करोड़, सनी देओल ने यूं मनाया जश्न

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी गदर मचाए हुए है. इस फिल्म की कमायाबी पर डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी देओल ने पोस्ट लिखी.

Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन में कमाए 300 करोड़, सनी देओल ने यूं मनाया जश्न
सनी देओल
नई दिल्ली:

सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है. फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार (19 अगस्त) को यह जानकारी दी. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सनी देओल की 2001 में आई हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की अगली कड़ी है. सनी देओल ने फिल्म में तारा सिंह का अपना यादगार किरदार निभाया है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस रिलीज में दावा किया कि गदर-2 किसी भी हिंदी फिल्म के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई खासकर पंजाब जैसे इलाकों में. उन्होंने लिखा, 'फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की जिससे कुल आकंड़ा 303.13 करोड़ रुपये पहुंच गया.' जी स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमीषा पटेल फिर से सकीना के किरदार में हैं और उत्कर्ष शर्मा ने चरणजीत सिंह का किरदार निभाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com