Gaami & Bheema Box Office Collection Day 2: 8 मार्च को महाशिवरात्रि और वूमन्स डे के मौके पर तीन फिल्मों की चर्चा सुनने को मिली, जो थी अजय देवगन और आर माधवन की शैतान, विश्वाक सेन की गामी और भीमा. इन मूवीज को दर्शकों का प्यार बॉक्स ऑफिस पर खूब मिल रहा है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. लेकिन बात करें पहले, दूसरे और तीसरे नंबर की तो शैतान ने भले ही नंबर वन की बाजी मारी हो. लेकिन गामी और भीमा बॉलीवुड फिल्म के आगे हारे नहीं और कमाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, गामी के दूसरे दिन का कलेक्शन 2.50 करोड़ तक रहा है. इसके बाद कुल दो दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.97 करोड़ रहा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो गामी ने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई दुनियाभर में की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 12 करोड़ पार हो गया है. वहीं फिल्म का बजट केवल 24 करोड़ का है, जो कि मूवी पहले हफ्ते में हासिल कर सकती है.
भीमा की बात करें तो थ्रिलर फिल्म भीमा ने दूसरे दिन 1.66 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया है. पहले दिन यह आंकड़ा 2.9 करोड़ था. वहीं दो दिन का कलेक्शन मिलाकर 4.56 करोड़ तक आंकड़ा जा पहुंचा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन यह आंकड़ा 4.5 करोड़ रहा. जबकि दूसरे दिन कलेक्शन 6 करोड़ तक जा पहुंचा है. फिल्म का बजट 28 करोड़ तक बताया जा रहा है.
शैतान की बात करें तो पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने 15 करोड़ का रहा, जिसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 18.25 करोड़ तक जा पहुंचा है. इसके बाद फिल्म की कमाई 33 करोड़ तक जा पहुंची है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो पहले दिन 22 करोड़ की कमाई दुनियाभर में फिल्म ने की. वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 25 करोड़ तक जा पहुंचा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं