विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ 469 रनों का टारगेट रखा था, जिसके बाद दूसरे दिन की पारी में इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए हैं, और यहां से इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का कर्ज उतारने के लिए अभी 318 रन बनाना बाकि है. कंगारुओं के सामने टीम इंडिया की ओर से कम रन बनाने के बाद सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्मी मीम्स शेयर किए हैं, जो जमकर वायरल हो रहे हैं.
यहां देखें फिल्मी मीम्स:-
Indian Player's World Cup Knock Out Games #WTCFinal2023 #WTC23Final #RohitSharma #AUSvsIND #INDvAUS pic.twitter.com/L9MjkaYsMj
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) June 8, 2023
Pic 1: Bowlers yesterday
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 8, 2023
Pic 2: Bowlers today.#WTCFinal2023 pic.twitter.com/lgcdpZFzJT
Indian bowlers today.#INDvsAUS | #WTCFinal2023 pic.twitter.com/QOC4iSsiHW
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) June 7, 2023
Indian fans waiting for a wicket.#WTCFinal2023 pic.twitter.com/6U0PlylxZ9
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 7, 2023
Number 1 Test bowler in the WTC final
— InSwinger (@inswinger05) June 7, 2023
😂😂😂#WTCFinal2023 #INDvsAUS
# pic.twitter.com/bhciGrKJ61
whenever Indian cricket team reaches final#WTCFinal2023 pic.twitter.com/ADhMp207eV
— Tanjiro Goud 🗡️ (@RudraGoud007) June 8, 2023
आपको बता दें कि द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में पहले दिन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन शुरुआती उम्मीद दिखाई, क्योंकि उन्होंने नियमित विकेट लिए. हालांकि, भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ विफल रहा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम स्टंप्स तक 151/5 पर पहुंच पाई. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद भारत उससे 318 रन पीछे है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम के लिए पहला लक्ष्य फॉलोऑन स्कोर को पार करना होगा.
पहले दिन शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के खिलाफ संघर्ष करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. जबकि हेड ने पलटवार करते हुए 163 रन बनाए, स्मिथ ने 121 रन पर आउट होने से पहले अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया. मोहम्मद सिराज सबसे सफल भारतीय गेंदबाज थे, जिन्होंने 28.3 ओवर में 4/108 के आंकड़े के साथ गेंदबाज़ी की, जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए थे.
दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं