विज्ञापन

2 फिल्में, 0 हिट...इस हीरो की ना फिल्म चली, ना स्टारडम, फिर भी बना 4 हजार 700 करोड़ का मालिक, पहचाना क्या?

आज से 11 साल पहले इस एक्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन बॉलीवुड में इनका सिक्का नहीं जमा और इन्हें फ्लॉप हीरो करार दे दिया गया. इसके बावजूद ये एक्टर आज करोड़ों का मालिक है.

2 फिल्में, 0 हिट...इस हीरो की ना फिल्म चली, ना स्टारडम, फिर भी बना 4 हजार 700 करोड़ का मालिक, पहचाना क्या?
ये है बॉलीवुड का बिगेस्ट फ्लॉप हीरो

बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे लॉन्च होते हैं. कुछ स्टार बन जाते हैं, तो कई एक-दो फिल्मों में नजर आने के बाद गुमनामी में खो जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जो बतौर एक्टर तो कमाल नहीं दिखा पाते, लेकिन पर्दे के पीछे जाकर करोड़ों का खेल खेलने लगते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार किड के बारे में बता रहे हैं, जो फिल्मों में फ्लॉप रहा, लेकिन अब पिता के साथ मिलकर फिल्म इंडस्ट्री से तगड़ी कमाई कर रहा है. जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं, उनके पिता बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने सैफ अली खान, बॉबी देओल, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और अजय देवगन जैसे सितारों की फिल्में प्रोड्यूस की हैं. साल 2013 में उन्होंने अपने बेटे को फिल्म ‘रमैया वस्तावैया' से लॉन्च किया था.

कौन है वो फ्लॉप हीरो?

अगर आपने फिल्म का नाम पहचान लिया है, तो समझ गए होंगे कि हम गिरीश कुमार तौरानी (Girish Kumar Taurani) की बात कर रहे हैं, जो मशहूर प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे हैं. ‘रमैया वस्तावैया' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, हालांकि गिरीश को इससे अच्छी पहचान जरूर मिली. इसके बाद साल 2016 में वह फिल्म ‘लवशुदा' में नजर आए, लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिर पड़ी. लगातार दो फ्लॉप फिल्मों के बाद गिरीश ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया.

कंपनी में मिली बड़ी जिम्मेदारी

एक्टिंग छोड़ने के बाद गिरीश ने पिता और चाचा के बिजनेस टिप्स इंडस्ट्री को जॉइन कर लिया. आज वह कंपनी में Chief Operating Officer (COO) की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. गिरीश फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूजिक से जुड़े बड़े फैसले लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिप्स इंडस्ट्री की कुल नेटवर्थ करीब 4700 करोड़ रुपये बताई जाती है. यानी जो एक्टर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहा, वह अब बॉलीवुड के सबसे अमीर प्रोड्यूसर फैमिली में अहम रोल निभा रहा है.

शादी भी रखी थी सीक्रेट

कम लोग जानते हैं कि गिरीश ने साल 2016 में अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड कृष्णा मंगवानी से गुपचुप शादी कर ली थी. उन्होंने अपनी शादी का खुलासा करीब एक साल बाद किया था, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com