
31 साल पहले जब स्टीवन स्पीलबर्ग की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जुरासिक पार्क' भारत में रिलीज हुई, तो इसने दर्शकों के बीच ऐसा जादू बिखेरा कि सिनेमाघरों में हाउसफुल का रिकॉर्ड टूट गया. साल 1994 में मुंबई के स्टर्लिंग थिएटर में इस फिल्म की रिलीज के दौरान लंबी-लंबी कतारें देखी गईं, जो वीटी स्टेशन तक फैली हुई थीं. यह फिल्म लगातार 17 हफ्तों तक हाउसफुल रही और कुल 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती रही. हाल ही में सोशल मीडिया पर राजेश वासानी द्वारा साझा की गई एक पुरानी तस्वीर ने इस फिल्म के उस सुनहरे दौर को एक बार फिर जीवंत कर दिया है, जिसमें सैकड़ों लोग स्टर्लिंग थिएटर के बाहर टिकट के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं. जुरासिक पार्क 15 अप्रैल 1994 को रिलीज हुई थी.
‘जुरासिक पार्क' की इस शानदार सफलता ने न केवल भारत में हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता को बढ़ावा दिया, बल्कि यह यूनिवर्सल पिक्चर्स की भारत के साथ पहली बड़ी साझेदारी भी थी. उस समय इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उस दौर में एक रिकॉर्ड था.
When Jurassic Park gobbled up ticket sales, Sterling - Bombay in, 1994. The queue was line up till VT, for 17 weeks it was House-Full and ran for 25 weeks.
— RAJESH VASANI (@rajeshvasani) July 23, 2025
It was our first association with Universal Pictures. #JurrasicPark93 @UniversalPics @DenzD pic.twitter.com/1Qtl5TTBSS
जुरासिक पार्क पहली हॉलीवुड फिल्म थी जिसे एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में डब करके रिलीज किया गया था. फिल्म में डायनासोरों के कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी का इस्तेमाल पहली बार इतने बड़े पैमाने पर किया गया था, जिसने सिनेमाई दृश्य प्रभावों की दुनिया में क्रांति ला दी. इसके लिए फिल्म को तीन ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले, जिसमें विजुअल इफेक्ट्स और साउंड डिजाइन शामिल हैं. 2013 में अपनी 20वीं वर्षगांठ पर री-रिलीज के बाद 'जुरासिक पार्क' ने 1 अरब डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार किया था.
वहीं, आज 2025 में ‘जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ' के रूप में इस फ्रेंचाइजी का सातवां पार्ट रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच फिर से धमाल मचा रहा है. इस फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज के बाद महज कुछ हफ्तों में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म भारत में चार जुलाई को रिलीज हुई थी. जबकि 1500 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में 5667 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह फिल्म का दुनियाभर में डंका बज रहा है.
सैयारा एक्टर राजेश कुमार इंटरव्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं