विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

जब मर्सिडीज लोगों के लिए एक सपना थी, तब फिरोज खान ने एक सीन के लिए दी थी कार की कुर्बानी, फिर किया कुछ ऐसा, लोगों ने कहा- बड़े दिल वाला

फिरोज खान ने एक एक्सीडेंट सीन के लिए अपनी मर्सिडीज कार को तहस-नहस कर उस कैमरामैन को दे दी, जिसकी बेटी की शादी होने वाली थी.

जब मर्सिडीज लोगों के लिए एक सपना थी, तब फिरोज खान ने एक सीन के लिए दी थी कार की कुर्बानी, फिर किया कुछ ऐसा, लोगों ने कहा- बड़े दिल वाला
एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए फिरोज खान ने दे दी लग्जरी कार की कुर्बानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे भी स्टार रहे हैं और आज भी है, जिनका दिल लोगों की सोच से बहुत बड़ा है. दर्शक ऐसे स्टार्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनके नक्शे कदम पर चलते हैं. बहुत कम एक्टर्स हैं, जिनकी दरियादिली के किस्से सुनने को मिलते हैं. स्टार बनने के बाद कुछ एक्टर्स आसमान में उड़ने लगते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जो जमीन पर चलने वालों लोगो का दुख-दर्द समझते हैं. ऐसे ही एक एक्टर थे फिरोज खान, जिन्होंने ना सिर्फ अपनी फिल्म बल्कि एक गरीब की मदद करने के लिए अपनी मर्सिडीज कार को तहस-नहस कर दिया था. यह उस वक्त की बात है, जब देश में सिर्फ 8 ही मर्सिडीज थी.

एक्सीडेंट सीन के लिए गवां दी मर्सिडीज
दरअसल, 20 जून 1980 को रिलीज हुई फिल्म कुर्बानी में एक सीन के लिए फिरोज खान ने अपनी लग्जरी कार को ही दाव पर लगा दिया था. विनोद खन्ना, जीनत अमान, मैक मोहन, शक्ति कपूर, अमजद खान, कादर खान और अमरीश पुरी से सजी फिल्म कुर्बानी के लिए फिरोज खान ने अपनी ही कार की कुर्बानी दे दी थी. फिल्म के एक एक्सीडेंट सीन को परफेक्ट बनाने के लिए एक्टर ने अपनी नई-नई मर्सिडीज कार को स्टंट कर तहस-नहस कर दिया था. काउबॉय के नाम से मशहूर फिरोज खान ने एक बार को भी अपनी कार की चिंता नहीं की. 

फिल्म 'कुर्बानी' के लिए जो भी फिरोज खान ने किया, वो उन दिनों सिनेमा में पागलपन समझा जाता था. ये वो समय था जब हिंदुस्तान में महंगी से महंगी गाड़ियां रखने वालों ने भी भारत की सड़कों पर मर्सिडीज नहीं देखी थी.
 

एक्टर को मिला 'बड़े दिलवाला' का टैग

कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. एक्टर ने अपनी कार कैमरामैन को दे दी और कहा कि इसे कूड़े के भाव भी बेच दोगे तो तुम्हारी बेटी की शादी हो जाएगी. दरअसल, फिरोज खान को पता चला गया था कि फिल्म के कैमरामैन की बेटी की शादी होने वाली है. एक्टर की इस दरियादिली से लोग आश्चर्य में पड़ गए थे और इस वाकये के बाद लोग उन्हें बड़े दिल वाला काउबॉय कहकर बुलाने लगे  थे. रही बात फिल्म कुर्बानी की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब मोटा पैसा कमाया था. यह फिल्म तीन महीने तक हाउसफुल चली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने इतना पैसा कमाया था कि एक्टर ने नोट गिनने के लिए एक टीम लगा दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com