विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

पिता के बाद पति ने भी छोड़ा साथ, बेटियों ने भी मां को नहीं अपनाया, तलाक के बाद मुश्किलों से गुजरी लाइफ

साल 1981 में आई एक फिल्म 'क्रांति' आज भी क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. उसकी एक्ट्रेस अपने जमाने में जाना माना नाम हुआ करती थीं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रही लेकिन पर्सनल लाइफ में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पिता के बाद पति ने भी छोड़ा साथ, बेटियों ने भी मां को नहीं अपनाया, तलाक के बाद मुश्किलों से गुजरी लाइफ
तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस सारिका को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'रजिया सुल्तान', 'बड़े दिल वाले', 'कैसे कैसे लोग', 'नास्तिक', 'मैं कातिल हूं' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों नाम और शोहरत कमाने वाली एक्ट्रेस अपने जमाने में भारतीय सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. साल 1981 में आई उनकी फिल्म 'क्रांति' आज भी क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी खूबसूरत रही, पर्सनल लाइफ उतनी ही मुश्किलों वाली. कभी शादीशुदा एक्टर से दिल लगा लेने वाली इस एक्ट्रेस को पहले पिता ने छोड़ा, फिर पति ने और बाद में बेटियों ने भी मुंह मोड़ लिया.

5 साल की उम्र से फिल्मों में काम

हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री की कभी टॉप एक्ट्रेस में रहीं सारिका ठाकुर की. 5 अक्टूबर 1960 को दिल्ली के एक मीडिल क्लास फैमिली में उनका जन्म हुआ था. 5 साल की ही थी जब पिता परिवार को छोड़ कहीं चले गए. मां ने फैमिली चलाने की सोची. छोटी सी उम्र में ही बेटी को अभिनय की दुनिया में उतार दिया. 1967 में आई फिल्म 'मझली दीदी' में सारिका ने छोटी बच्ची का किरदार निभा सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बाद उन्हें कई फिल्में मिली. 

शादीशुदा एक्टर को दे बैठीं दिल

जवानी के दिनों में सारिका की गहरी नीली आंखें लाखों दिलों में राज करती थी. 1976 में आई फिल्म 'रक्षाबंधन' में उनका किरदार काफी हिट रहा. इसके बाद उनके पास काम की छड़ी लग गई. 80 के दशक में सारिका का नाम टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गया. इसी बीच उनकी मुलाकात एक्टर कमल हासन से हुई. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई. कमल हासन शादीशुदा थे लेकिन उनकी लाइफ में काफी तनाव था. इशके बाद कई उतार-चढ़ाव के बाद 1988 में सारिका और कमल हासन से शादी कर ली. 

तलाक के बाद टूट गईं सारिका

कमल हासन और सारिका की दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हुईं. दोनों आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. सारिका की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और आखिरकार साल 2002 में उनका कमल हासन से तलाक हो गया. तलाक के बाद से दोनों अपनी-अपनी लाइफ में वापस लौट आए. सारिका की जिंदगी सूनी सी हो गई. उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जिस समय उनका तलाक हुआ, उस समत उनके पास सिर्फ 60 रुपए ही थे. 

सड़क पर सारिका ने गुजारी कई रातें

एक इंटरव्यू में सारिका अपना दर्द बयां करते हुए बताती हैं, 'तलाक के बाद मेरी जिंदगी काफी मुश्किल हो गई थी. तब पास में सिर्फ 60 रुपए और एक कार थी. अगले दिन खाने तक का इंतजाम नहीं था. मैं अपने दोस्त के यहां कुछ दिनों नहाने जाया करती और सड़क पर कार में ही सो जाया करती थी.' इसे लेकर कमल हासन से भी सवाल हुआ था कि आखिर उन्होंने सारिका की मदद क्यों नहीं की, जिसके जवाब में कमल हासन ने बताया, 'मुझे उसकी आर्थिक स्थिति का जरा भी अंदाजा नहीं था. दूसरी बार सारिका को सहानभूति से नफरत थी. वह किसी से मदद नहीं लेना चाहती थी. सारिका की इस बात से मुझे प्यार था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सलमान खान के साथ ये बैकग्राउंड डांसर आज है टॉप एक्ट्रेस, बाद में बनी उन्हीं की हीरोइन...इस सुपरस्टार को पहचाना क्या?
पिता के बाद पति ने भी छोड़ा साथ, बेटियों ने भी मां को नहीं अपनाया, तलाक के बाद मुश्किलों से गुजरी लाइफ
बर्ड- अ वंडर स्टोरी से लेकर वेक अप सिड तक इस हफ्ते आप को एंटरटेन करने आ रही हैं ये फिल्में, ओटीटी पर भी होगा भरपूर मसाला
Next Article
बर्ड- अ वंडर स्टोरी से लेकर वेक अप सिड तक इस हफ्ते आप को एंटरटेन करने आ रही हैं ये फिल्में, ओटीटी पर भी होगा भरपूर मसाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com