विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2021

अर्जुन तेंदुलकर को ट्रोल करने वालों को फरहान अख्तर ने दिया जवाब, बोले- उसके उत्साह का मर्डर मत करो...

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को ट्रोल करने वालों का बखूबी जवाब दिया है.

अर्जुन तेंदुलकर को ट्रोल करने वालों को फरहान अख्तर ने दिया जवाब, बोले- उसके उत्साह का मर्डर मत करो...
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने किया अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का सपोर्ट
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के क्रिकेट करियर को उस समय मजबूती मिली, जब आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2021) में उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 20 लाख रुपये के उनके बेस प्राइज पर खरीदा. हालांकि, इसक खबर के बाद से ही अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को सोशल मीडिया पर निशान बनाया जा रहा है. अब बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) उनके बचाव में आए हैं और ट्रोल्स को जवाब दिया है.

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने ट्वीट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर लिखा: "मुझे लगता है कि मुझे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में यह कहना चाहिए. हम  एक ही जिम में जाते हैं और मैंने देखा है कि वह अपनी फिटनेस पर कितना मेहनत करते हैं, उसका ध्यान बेहतर क्रिकेटर बनने पर है. उस पर नेपोटिज्म जैसा शब्द लादना गलत और काफी क्रूर है. शुरू होने से पहले उसके उत्साह को मत कम करो." फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का खरीदना हैरानी भरा नहीं है, क्योंकि वह पिछले दो से तीन सत्र से फ्रेंचाइजी के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे. इक्कीस साल के अर्जुन ने हाल में मुंबई की सीनियर टीम की ओर से पदार्पण किया जब वह हरियाणा के खिलाफ राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेले. इस बायें हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने अब मुंबई के लिए टी20 प्रारूप में दो मैच खेलते हुए तीन रन बनाने के अलावा दो विकेट चटकाए हैं. अर्जुन इससे पहले आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह टी20 मुंबई लीग में भी खेले थे.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने हाल में प्रतिष्ठित पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में भी प्रभावित किया था. अर्जुन को अतीत में भारतीय राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजों को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. वह श्रीलंका दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com