
एक ही दिन आता है फरहान अख्तर और फराह खान का जन्मदिन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक ही दिन आता है फराह खान और फरहान अख्तर का जन्मदिन
6 साल बड़ी अधुना से रचाई थी फरहान अख्तर ने शादी
फराह खान से 8 साल छोटे हैं उनके पति शिरीष कुंदर
Video: शाहरुख बोले, मुझे और फरहान को तो लोग 'मर्द' समझते ही नहीं...
फरहान अख्तर को भूतों से लगता था डर तो तेज आवाज में गाने लगते थे यह गाना
फराह और फरहान दोनों ने ही फिल्ममेकिंग में महारत हासिल कर रखी है. दोनों की पर्सनल लाइफ में भी एक समनता है. यह उनके लाइफ पार्टनर से जुड़ी हुई है. फरहान ने जहां अपनी उम्र से 6 साल बड़ी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी. वहीं, फराह खान ने अपनी उम्र से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से ब्याह रचाया.
हॉलीवुड के जिस प्रोड्यूसर पर यौन शोषण के कई आरोप, क्या कर रही हैं फराह खान उनके साथ
लंबे अफेयर के बाद फरहान अख्तर और अधुना ने साल 2000 में शादी की थी. उम्र में अधुना फरहान से 6 साल बड़ी हैं. दो बेटियों के जन्म के बाद इन्होंने अलग होने का फैसला लिया. अप्रैल 2017 में दोनों ने अपने 16 साल पुराने रिश्ते को आपसी रजामंदी से खत्म किया था.
फराह खान ने बिना नाम लिए कपिल को लगाई लताड़, कहा- असभ्य होते हैं ऐसे लोग
बता करें, 'मैं हूं न', 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी सुपरहिट फिल्मों की डायरेक्टर फराह खान की तो उन्होंने साल 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी. उम्र में फराह शिरीष से 8 साल बड़ी हैं. फराह और शिरीष के ट्रिप्लेट्स हैं (एक बेटा और 2 बेटियां)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं