एक ही दिन आता है फरहान अख्तर और फराह खान का जन्मदिन.
नई दिल्ली:
फरहान अख्तर की गिनती बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड सेलेब में होती है. वे बेहतरीन एक्टर, शानदार डायरेक्टर और उम्दा सिंगर हैं. फिल्ममेकिंग में उनका हाथ जमा हुआ है. 'भाग मिल्खा भाग', 'रॉक ऑन', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में उम्दा एक्टिंग का प्रदर्शन और 'दिल चाहता है', 'डॉन', 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे फरहान 44 साल के हो गए हैं. 9 जनवरी, 1974 को जन्में फरहान बी-टाउन के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर के बेटे हैं. वैसे, 9 जनवरी को फरहान के साथ एक और मल्टी टैलेंटेड सेलेब का जन्मदिन आता है. इनका नाम भी फरहान से मिलता जुलता है, ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान हैं. 9 जनवरी, 1965 को जन्मी फराह आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं.
Video: शाहरुख बोले, मुझे और फरहान को तो लोग 'मर्द' समझते ही नहीं...
फराह और फरहान दोनों ने ही फिल्ममेकिंग में महारत हासिल कर रखी है. दोनों की पर्सनल लाइफ में भी एक समनता है. यह उनके लाइफ पार्टनर से जुड़ी हुई है. फरहान ने जहां अपनी उम्र से 6 साल बड़ी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी. वहीं, फराह खान ने अपनी उम्र से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से ब्याह रचाया.
लंबे अफेयर के बाद फरहान अख्तर और अधुना ने साल 2000 में शादी की थी. उम्र में अधुना फरहान से 6 साल बड़ी हैं. दो बेटियों के जन्म के बाद इन्होंने अलग होने का फैसला लिया. अप्रैल 2017 में दोनों ने अपने 16 साल पुराने रिश्ते को आपसी रजामंदी से खत्म किया था.
बता करें, 'मैं हूं न', 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी सुपरहिट फिल्मों की डायरेक्टर फराह खान की तो उन्होंने साल 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी. उम्र में फराह शिरीष से 8 साल बड़ी हैं. फराह और शिरीष के ट्रिप्लेट्स हैं (एक बेटा और 2 बेटियां)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Video: शाहरुख बोले, मुझे और फरहान को तो लोग 'मर्द' समझते ही नहीं...
फरहान अख्तर को भूतों से लगता था डर तो तेज आवाज में गाने लगते थे यह गाना
फराह और फरहान दोनों ने ही फिल्ममेकिंग में महारत हासिल कर रखी है. दोनों की पर्सनल लाइफ में भी एक समनता है. यह उनके लाइफ पार्टनर से जुड़ी हुई है. फरहान ने जहां अपनी उम्र से 6 साल बड़ी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी. वहीं, फराह खान ने अपनी उम्र से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से ब्याह रचाया.
हॉलीवुड के जिस प्रोड्यूसर पर यौन शोषण के कई आरोप, क्या कर रही हैं फराह खान उनके साथ
लंबे अफेयर के बाद फरहान अख्तर और अधुना ने साल 2000 में शादी की थी. उम्र में अधुना फरहान से 6 साल बड़ी हैं. दो बेटियों के जन्म के बाद इन्होंने अलग होने का फैसला लिया. अप्रैल 2017 में दोनों ने अपने 16 साल पुराने रिश्ते को आपसी रजामंदी से खत्म किया था.
फराह खान ने बिना नाम लिए कपिल को लगाई लताड़, कहा- असभ्य होते हैं ऐसे लोग
बता करें, 'मैं हूं न', 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी सुपरहिट फिल्मों की डायरेक्टर फराह खान की तो उन्होंने साल 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी. उम्र में फराह शिरीष से 8 साल बड़ी हैं. फराह और शिरीष के ट्रिप्लेट्स हैं (एक बेटा और 2 बेटियां)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं