फरहान अख्तर हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की ये शादी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी. दोनों की शादी से कई तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं. ऐसे में वेडिंग का एक और अनदेखा वीडियो सामने आया है, जिसे कि फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें Farhan Akhtar अपने पुराने और करीबी दोस्त ऋतिक रोशन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये जुगलबंदी फैन्स को खूब पसंद आ रही है.
दोनों के इस डांस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि ऋतिक फरहान के साथ 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के गाने 'सेनोरिटा' पर किस तरह थिरक रहे हैं. जहां ऋतिक गाने पर फुल एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं, वहीं फरहान शरमाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. आस-पास खड़े लोग दोनों को डांस करता देख एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो को कुछ ही देर में 4 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आपने मेरा दिन बना दिया', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मैं तो इसी का इंतजार कर रहा था'". एक और यूजर लिखते हैं, "अब इन्हें जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2' बनाने की जरूरत है. गौरतलब है कि साल 2011 में आई फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ऋतिक और फरहान अख्तर को एक साथ देखा गया था. यह फिल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
ये भी देखें: ग्लैम एथनिक आउटफिट में नजर आईं सारा अली खान, जिम के बाहर जान्हवी, खुशी भी हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं