विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2023

फरदीन खान ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, कम वक्त में बना ली सलमान जैसी बॉडी- नया लुक देख हैरान हुए फैंस

फरदीन खान ने कुछ समय पहले अपनी कुछ फोटो शेयर की थीं. उन तस्वीरों में उनके बढ़े हुए वजन को देखकर फैन्स हैरान रह गए थे.

फरदीन खान ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, कम वक्त में बना ली सलमान जैसी बॉडी- नया लुक देख हैरान हुए फैंस
फरदीन खान का नया लुक आया चर्चा में
नई दिल्ली:

कभी लड़कियों की पहली पसंद बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं. कुछ महीने पहले उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर आई थीं. इसमें उनकी फिटनेस देख फैंस हैरान रह गए थे. इसमें उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. लेकिन अब उनका नया अवतार और नया लुक देखने को मिल रहा है. उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया है. उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख एक बार फिर फैंस दंग रह गए हैं. उनकी बॉडी की तुलना सलमान खान से हो रही है.

इंस्टाग्राम पर फरदीन खान ने कई फोटो शेयर की हैं. इनमें उनकी फिटनेस देखने लायक है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान है. नया अवतार और गजब का लुक कहर ढा रहा है. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कैसे इतनी कम समय में ऐसी बॉडी बन जाती है.

कड़ी मेहनत और जबरदस्त लगन से बहुत ही कम समय से फरदीन खान ने  बेहतरीन बॉडी बना ली है. एक से बढ़कर एक फोटो उन्होंने शेयर की है. उनकी हर पिक्चर इंटरनेट पर धमाल मचा रही है.

इंटरनेट पर फरदीन खान की फोटो लगातार ट्रेंड कर रही हैं. लोग 49 साल के फरदीन खान की तुलना दबंग सलमान खान से कर रहे हैं. अब एक बार नजर डाल लेते हैं उस तस्वीर पर जिसे देख फैंस शॉक रह गए थे.

सोशल मीडिया पर फरदीन खान काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. अपनी लाइफ के पहलू उनके साथ शेयर करते हैं. बता दें कि 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' में उन्हें पहली बार काम करने का मौका मिला था. फिल्म 'दूल्हा मिल गया' के बाद उन्हें कभी भी किसी मूवी में नहीं देखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fardeen Khan, Fardeen Khan Trasformation, Fardeen Khan Latest Photos, Fardeen Khan Latest Pics, Fardeen Khan Movies, Fardeen Khan Instagram, फरदीन खान की लेटेस्ट फोटो, फरदीन खान लेटेस्ट लुक, फरदीन खान ट्रांसफॉर्मेंशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com