
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी ने जब से मध्य प्रदेश को भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) को उम्मीदवार बनाया है, तब से माहौल गर्मा गया है. आतंक के मामलों में संदिग्ध प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) के भोपाल से उम्मीदवार बनते ही राजैनतिक दलों से लेकर बॉलीवुड गलियारे तक, हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है. प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) द्वारा हेमंत करकरे (Hemant Karkare) को लेकर दिए गए बयान पर सोशल मीडिया अभी भी रिएक्शन आ रहे हैं. अब इस कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है. यह नाम है बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बिटिया फराह खान अली (Farah Khan Ali) का. उन्होंने ट्वीट कर प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) पर हमला बोला है.
बॉलीवुड एक्टर बोले- अब कभी भी मर जाऊं कोई परवाह नहीं, इतना कमा लिया है कि...
तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करे । तुम जैसी ने हिन्दु धर्म का नाम बर्बाद किया हैं जैसे ओसामा बिन लादिन्न और हाफ़िज़ सएड ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया। धर्म भेद भाव रखना नहीं सिखाता हैं। तुम जैसे लोग नफ़रत फैलाते हैं । हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहतें हो । https://t.co/uuzYcOe278
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 21, 2019
फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने लिखा: "तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करे. तुम जैसी ने हिन्दु धर्म का नाम बर्बाद किया हैं जैसे ओसामा बिन लादिन्न और हाफिज सईद ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया. धर्म भेद भाव रखना नहीं सिखाता हैं. तुम जैसे लोग नफरत फैलाते हैं. हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहते हो." फराह खान अली ने इस तरह ट्वीट कर इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया. फराह खान का लेटेस्ट ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कन्हैया कुमार के समर्थन में उतरे यह मशहूर बॉलीवुड एक्टर, बोले- यह बदलाव की हवा है
Pragya the LIAR, Pragya the alleged TERRORIST, Jhoot bole Kawwa Kaate.
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 20, 2019
2008 Malegaon blasts case: Rights panel had found no evidence of torture - Mumbai Mirror https://t.co/TWNnIV6pGZ
फराह खान अली (Farah Khan Ali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और अकसर ट्रोल भी हो जाती हैं. लेकिन फराह अपने ट्रोलर्स को करारे जवाब भी देती हैं और कभी भी अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटती हैं. इससे पहले फराह खान ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) के उस दावे पर भी रिएक्शन दिया था, जिसमें प्रज्ञा ने टॉर्चर की बात कही थी और लिखा था, 'प्रज्ञा झूठी है. प्रज्ञा संदिग्ध आतंकी है. झूठ बोले कौआ काटे.' इस तरह फराह खान इस मामले पर पूरी बेबाकी के साथ अपनी राय रख रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं