जेट एयरवेज (Jet Airways) ने अपनी सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी हैं. जेट एयरवेज की मौजूदा हालत को लेकर बॉलीवुड जमकर रिएक्शन दे रहा है और एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं. कल बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों को लेकर ट्वीट किया था और उन्हें सॉरी भी कहा था. अब बॉलीवुड एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) की बिटिया और जानी-पहचानी जूलरी डिजाइनर फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने जेट एयरवेज को लेकर ट्वीट किया है और कर्मचारियों की खातिर सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. फराह खान अली (Farah Khan Ali) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
This is so so sad. Imagine the employees who are jobless with debts to pay and families to run. The Govt must intervene and save them . https://t.co/uxCNWu6X3A
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 19, 2019
कैरेक्टर की खातिर बिगड़ गया इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का चेहरा, अब बचा है बस यही एक रास्ता
फराह खान अली (Farah Khan Ali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अकसर ट्रोल भी हो जाती हैं. लेकिन फराह खान ट्रोलर्स को करारे रिप्लाई देने के लिए पहचानी जाती हैं. फराह खान ने अपने ट्विटर पर जेट एयरवेज (Jet Airways) के कर्मचारियों को लेकर ट्वीट किया हैः यह बहुत दुखद है. उन कर्मचारियों के बारे में सोचें जो बेरोजगार हो गए हैं, जिन पर कर्ज और परिवार चलाने की जिम्मेदारी है. सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और उन्हें बचाना चाहिए.' इस तरह फराह खान जेट एयरवेज के कर्मचारियों को लेकर संवेदना जाहिर की है.'
Thought for the day. pic.twitter.com/pOFu3LuKjv
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 19, 2019
बता दें कि जेट एयरवेज (Jet Airways) ने आपातकालीन मदद नहीं मिलने के बाद अपने सभी ऑपरेशंस पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. जेट एयरवेज का यह फैसला ऋणदाताओं द्वारा जेट के अतिरिक्त धन के अनुरोध को अस्वीकार करने के बाद सामने आया है. ऋणदाताओं ने जेट को 400 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया था. 25 साल पुरानी इस एयरलाइन कंपनी पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. अगर कंपनी बंद होती है तो 20 हजार लोगों की नौकरी चली जाएगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं