साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार का टीजर रिलीज हो चुका है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. आदिपुरुष की असफलता के बाद प्रभास के फैंस उनकी इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सालार का निर्देशन केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके प्रशांत नील ने किया है. सालार का टीजर रिलीज होने के बाद जहां एक तरफ प्रभास के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट तो वहीं कुछ ने टीजर को केजीएफ की कॉपी बना दिया है.
दरअसल सालार का टीजर देखने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है. बहुत से लोगों ने सालार के टीजर को केजीएफ की कॉपी बताया है. कई सोशल मीडिया यूजर सालार के टीजर को देखने के बाद काफी निराशा महसूस कर रहे हैं.
#SalaarTeaser very disappointed #Prabhas𓃵 #PrashanthNeel @shrutihaasan @SalaarTheSaga @IamJagguBhai pic.twitter.com/wfKDJ0v4Cb
— Ramdev Royals (@PragadaRamdev) July 6, 2023
Seems like they changed the movie name From KGF3 to Salaar, And cast a new hero Prabhas. Nothing new💀 #SalaarTeaser #Prabhas #PrashanthNeel #Salaar pic.twitter.com/2HV4z6vwHu
— Nayanthara Fan Account (@NayanthaaraF) July 6, 2023
KGF 2 Post Credit Scene And Salaar Teaser Scene, Same To Same.
— Cine Expo (@CineExpo) July 6, 2023
#KGFChapter2 #Salaar #Universe #Prabhas #PrashanthNeel pic.twitter.com/lIiAvzxjhs
#SalaarTeaser
— Culture 💫 (@adipurush_ram) July 6, 2023
Sorry #Prabhas but
KGF 🔥
One and Only Piece 💥😎
Neel With YashBoss 🤯💥#YashBOSS #Yash19 #KGFChapter2 #PrashanthNeel pic.twitter.com/pOF6EYPDX4
बात करें सालार के टीजर की तो 2 मिनट से भी कम समय के टीजेर की शुरुआत टीनू आनंद से होती है, जो अपनी कार के बाहर खड़े हैं और कई हथियारबंद लोगों से घिरे हुए हैं. हालांकि टीनू को अपने खतरे की कोई परवाह नहीं है और वह उनसे कहता है, "शेर, बाघ, चीता, हाथी बहुत खतरनाक हैं लेकिन जुरासिक पार्क में नहीं, जो कि सब कुछ है." और इसके बाद प्रभास का परिचय दिया जाता है, मानो वह जंगल के राजा हैं. वह एक लड़ाई के सीन के बीच में खंजर के आकार की तलवार के साथ दिखाई देते हैं. इसके बाद पृथ्वीराज सुकुमारन की भी झलक मिलती है, जिनके माथे पर टीका लगा हुआ है.
होम्बले फिल्म्स का 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी और अन्य लोग बड़े पर्दे पर अपने किरदारों से फैंस का दिल जीतते दिखेंगे. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित फिल्म 28 सितंबर, 2023 को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी के साथ 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं