विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 22, 2022

नकली पुलिस अफसर बनकर गांव में आया ट्रक ड्राइवर, खत्म कर डाला डाकुओं का राज- पूरी की अनोखी 'प्रतिज्ञा'

नकली पुलिस बनकर यह शख्स आया था गांव, डाकुओं की कर डाली नींद हराम और पूरी की अपनी प्रतिज्ञा.

Read Time: 2 mins
नकली पुलिस अफसर बनकर गांव में आया ट्रक ड्राइवर, खत्म कर डाला डाकुओं का राज- पूरी की अनोखी 'प्रतिज्ञा'
जानें अजित सिंह ने कैसे पूरी की अपनी प्रतिज्ञा
नई दिल्ली:

एक शख्स ट्रक चलाता है. अपनी जिंदगी में मस्त है और अपनी जंग लड़ रहा है. लेकिन एक दिन कुछ ऐसा होता है कि वह एक गांव में पहुंचता है. इस गांव में डाकुओं का अंत था, और ग्रामीण उन्हें देखकर थर-थर कांपते थे. लेकिन इस शख्स के गांव में पहुंचते ही, सब कुछ बदलने लगता है. वह वहां जाकर नकली पुलिस बन जाता है और स्थानीय लोगों को डाकुओं से लड़ने के लिए प्रशिक्षित करता है. खास यह कि वह पढ़ा लिखा भी नहीं है. इस तरह वह अनोखी लड़ाई लड़ता है. यह घटना 1975 की है, और यह रियल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ कहानी है. 

यह कहानी है प्रतिज्ञा फिल्म की. प्रतिज्ञा 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन कॉमेडी को दुलाल गुहा ने डायरेक्ट किया था. इसका संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था और लिरिक्स आनंद बख्शी ने लिखी थीं. फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा हेमा मालिनी, अजीत, जगदीप, मुकरी, मेहर मित्त, केशटो मुखर्जी और जॉनी वॉकर जैसे कलाकार थे. फिल्म की कहानी धर्मेंद्र अपने माता-पिता के कत्ल लेने की थी. फिल्म में धर्मेंद्र ने एक्शन के साथ ही कॉमडी भी जमकर की थी. फिल्म का गाना 'मैं जट्ट यमला पगला दीवाना' सुपरहिट रहा. देओल फैमिली ने इसी गाने पर आधारित टाइटल पर फिल्म भी बनाई. 

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर 'अपने 2' में भी अभिनय करते हुए देखे जाएंगे.

कियारा आडवाणी ने अपने लुक से किया प्रभावित, पैपराजी को दिए पोज 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
माइकल जैक्सन की तरह सड़क पर डांस कर रहे थे चाचा, लड़कों ने गाड़ी रोक कर बना लिया वीडियो, लोग बोले- डांसर्स का करियर बिगाड़ दिया
नकली पुलिस अफसर बनकर गांव में आया ट्रक ड्राइवर, खत्म कर डाला डाकुओं का राज- पूरी की अनोखी 'प्रतिज्ञा'
19 जुलाई को रिलीज होगी  'द हाइस्ट', मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता संग नाद शाम और सुमन राव बिखेरेंगे जलवा
Next Article
19 जुलाई को रिलीज होगी 'द हाइस्ट', मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता संग नाद शाम और सुमन राव बिखेरेंगे जलवा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;