विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

डिजाइनर के साथ अफेयर की खबरों से परेशान होकर ईशा गुप्ता ने फैन्स से कर दी बॉयफ्रेंड ढूंढने की अपील...

निखिल थंपी के साथ अपनी तस्वीर साझा कर ईशा गुप्ता ने लिखा, "यह मेरा सबसे करीबी दोस्त है. हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं, सिर्फ दोस्तों की तरह."

डिजाइनर के साथ अफेयर की खबरों से परेशान होकर ईशा गुप्ता ने फैन्स से कर दी बॉयफ्रेंड ढूंढने की अपील...
फैशन डिजाइनर निखिल थंपी के साथ ईशा देओल.
नई दिल्ली: लव-लाइफ से जुड़ी अफवाहों से परेशान होकर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपनी ताजा पोस्ट में साफ किया है कि उनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है. दरअसल, ईशा अपने डिजाइनर फ्रेंड निखिल थंपी के साथ अक्सर तस्वीरें और इंस्टाग्राम स्टोरीज साझा करती रहती हैं. ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल उठे. इनसे परेशान होकर ईशा ने साफ कर दिया है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है. 

अभिनेत्री ईशा गुप्ता को उनके गाउन को लेकर ट्रोलर्स ने किया ट्रोल, कहा यह..

निखिल के साथ अपनी तस्वीर साझा कर ईशा ने लिखा, "यह मेरा सबसे करीबी दोस्त हैं. हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं, सिर्फ दोस्तों की तरह. यह मेरा बीएफएफ है और मैं इसे अपनी जिंदगी में पाकर खुद को खुशनसीब समझती हूं." ईशा ने निखिल को टैग करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा, "तुम मुझसे प्यार क्यों नहीं करते?" 

पढें, ईशा की पोस्ट...
 

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

क्या इस हॉट एक्ट्रेस ने करवा ली है Lip Job? अब आ रही हैं ऐसी नजर, देखकर कह बैठेंगे OMG!

ईशा आगे लिखती हैं कि उम्मीद है यह जानकर मीडिया में चल रही अफवाहों से पर्दा उठ गया होगा. ईशा ने अपने फैन्स से यह भी अपील की है कि उनके लिए एक ऐसा आदमी तलाश दें, जो हमेशा से सिंगल हो.
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

Viral Photo: ईशा गुप्ता ने करवाया बोल्ड फोटो शूट, देखकर आप भी कह बैठेंगे OMG!

मालूम हो कि, ईशा गुप्ता ने साल 2012 में फिल्म 'जन्नत 2' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. अक्षय कुमार की 2016 की फिल्म 'रुस्तम' में एक अहम भूमिका निभाने वाली ईशा ने 'राज़ 3डी', 'हम्शकल्स' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है. इस साल वह तीन फिल्में 'हेरा फेरी 3', 'आखें 2' और 'पलटन' में नजर आ सकती है.

VIDEO: ईशा गुप्ता से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com