विज्ञापन
This Article is From May 09, 2022

ईशा देओल ने समुद्र किनारे रिक्रिएट किए Dhoom मूमेंट्स, फैन्स बोले- पापा की तरह सीधी-सादी और मस्तमौला

'धूम' फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट् में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बिटिया ईशा देओल ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं. अब उन्होंने समुद्र किनारे धूम मूमेंट्स को रिक्रिएट किया है.

ईशा देओल ने समुद्र किनारे रिक्रिएट किए Dhoom मूमेंट्स, फैन्स बोले- पापा की तरह सीधी-सादी और मस्तमौला
'धूम' के मूमेंट्स को ईशा देओल ने किया रिक्रिएट
नई दिल्ली:

ईशा देओल, अभिषेक बच्चन, रिमी सेन, उदय चोपड़ा और जॉन अब्राहम की फिल्म 'धूम' 2004 में रिलीज हुए थी. फिल्म चोरों पर थी, और सुपरहिट रही थी. जितनी हिट फिल्म की कहानी रही, उतना ही हिट इसका संगीत और स्टाइल भी रहा. 'धूम' फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट् में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बिटिया ईशा देओल ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं. उनके किरदार और एक्टिंग को जमकर पसंद भी किया. अब ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर उन्हीं धूम मूमेंट्स को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर रिक्रिएट किया है. इस तरह उनके इस ब्लैक ऐंड व्हाइट वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

ईशा देओल ने 'धूम' के 'दिलबरा' सॉन्ग के वीडियो पर डांस करते हुए लिखा है, 'आपकी अपनी, खास तौर से उन सभी लोगों के लिए जो मुझे दिलबरा बुलाते हैं. पोस्ट पैकअप के बाद लोकेशन पर थोड़ी-बहुत मस्ती तो बनती है. मेरी टीम ने मुझ पर जोर डाला कि मैं 'दिलबरा' सॉन्ग पर रील बनाऊं तो मैंने कहा ओके. तो यह है आपके लिए रील.'

ईशा देओल ने 'धूम' के 'दिलबरा' सॉन्ग पर अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अपने पिता की तरह, सीधी-सादी, खूबसूरत और मस्तमौला.' एक फैन ने लिखा है, 'ब्लैक व्हाइट ऐंड एंजल.' एक ने लिखा है, 'लव यू देओल्स.' ईशा देओल हाल ही में अजय देवगन के साथ 'रुद्र' वेब सीरीज में नजर आई हैं. इस डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है. आने वाले समय में ईशा देओल को और भी कई प्रोजेक्ट्स में देखा जा सकेगा.  

ये VIDEO भी देखें : मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dilbara Full Song, Dhoom, Esha Deol, Esha Deol Dance Video, Esha Deol Viral Video, Esha Deol Video, Esha Deol In Dhoom, Dhoom Movie, Esha Deol Sister, Esha Deol Young, Esha Deol Rudra, Esha Deol Reel, Esha Deol Daughter, Esha Deol Husband Age, Esha Deol Instagram, Esha Deol Education, ईशा देओल, ईशा देओल डांस वीडियो, ईशा देओल वायरल वीडियो, वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com