मंडे 11 मार्च को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली हिस्टॉरिक ड्रामा फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' से भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया के रूप में इमरान हाशमी का पहला लुक जारी किया. अमेजन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इमरान का लुक शेयक करते हुए कैप्शन दिया था, "स्वतंत्रता की निडर आवाज का प्रसार करना!".
जैसे ही खादी जैकेट और नेहरू टोपी में इमरान का पहला लुक जारी किया गया नेटिजन्स ने अपने मजेदार कमेंट्स की लाइन लगा दी. कई कमेंट में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर-स्टारर कल्ट कॉमेडी वेलकम के पॉपुलर मीम का रेफरेंस देते हुए लिखा है, "भाई साहब, ये किस लाइन में आ गए आप?". एक ने लिखा, "यह वह अवतार नहीं है जिसकी मैंने कभी इमरान हाशमी के रूप में कल्पना की थी." कुछ कमेंट्स में लिखा था, "यह अकल्पनीय है, क्या यह सभी अंग्रेजों को भारत से भगा देगा?" और "वाह, मेरे अंदर का 2000 के दशक का बच्चा इमरान के इस वर्जन को पचा नहीं पा रहा है". इस कमेंट में यूजर ने इमरान की 2000 के दशक की हिंदी फिल्मों से उनकी सीरियल किसर इमेज का रेफरेंस दिया था.
'ऐ वतन मेरे वतन' पर वापस आते हुए बता दें कि सारा अली खान के लीड रोल वाली इस फिल्म में इमरान ने गेस्ट अपीयरेंस दी है. इस फिल्म में सारा स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के किरदार में हैं. सारा के अलावा हिस्टॉरिकल ड्रामा में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ'नेल और आनंद तिवारी भी लीडिंग रोल में हैं.
21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है. अय्यर 11 साल बाद अपनी वापसी कर रहे हैं क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म 2013 में आई 'एक थी डायन थी'. यह उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. ऐ वतन मेरे वतन को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं