PM मोदी संग एकता कपूर ने खिंचवाई सेल्फी, स्मृति ईरानी ने कहा, 'मेरे दोनों बॉस एक साथ', फिर एकता बोलीं- 'मैं तुम्हारी बॉस नहीं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने के लिए बुधवार को मुंबई से बॉलीवुड सेलेब्स का एक डेलीगेट्स नई दिल्ली पहुंचा.

PM मोदी संग एकता कपूर ने खिंचवाई सेल्फी, स्मृति ईरानी ने कहा, 'मेरे दोनों बॉस एक साथ', फिर एकता बोलीं- 'मैं तुम्हारी बॉस नहीं'

पीएम मोदी से बॉलीवुड सेलेब्स ने की मुलाकात

खास बातें

  • एकता कपूर ने पीए मोदी संग शेयर की फोटो
  • स्मृति ईरानी ने किया कमेंट
  • पलटकर एकता ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने के लिए बुधवार को मुंबई से बॉलीवुड सेलेब्स का एक डेलीगेट्स नई दिल्ली पहुंचा. सिनेमा को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) और बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. मीटिंग के बाद सभी स्टार्स ने PM मोदी के साथ ग्रुप सेल्फी खिंचवाई. इस दौरान एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी मौजूद थी. एकता ने जब ग्रुप सेल्फी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के टाइमलाइन पर शेयर किया तो कई सेलेब्स के कमेंट आए. इसमें सबसे खास कमेंट केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का था, जिन्होंने एकता कपूर के टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी...' में काम कर चुकीं है. इसी नजरिए से स्मृति ईरानी ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पोस्ट पर कमेंट किया कि 'मेरे दोनों बॉस एक साथ...'

URI The Surgical Strikes: विक्की कौशल ने स्टार्स से जोर-जोर से लगवाए नारे, Video मिनटों में हुआ वायरल

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ek(@ektaravikapoor) on

स्मृति ईरानी के इस कमेंट पर एकता कपूर का पलटकर जवाब भी आया. एकता कपूर ने स्मृति को जवाब देते हुए लिखा, 'क्या माहौल था... जो हमेशा उनके (पीएम मोदी) पास होता है... और तुम मेरी दोस्त हो... मैं तुम्हारी बॉस नहीं.' फिलहाल एकता और स्मृति ईरानी कई सालों से एक-दूसरे को जानती हैं. हाल ही में एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी की सीजन 2' शुरू किया है, जो एएलटी बालाजी पर ऑनएयर है. एकता कपूर ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया- 'माननीय प्रधानमंत्री को एक शानदार बैठक के लिए धन्यवाद. युवा प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से शिक्षा और मनोरंजन को एक साथ मर्ज करने के मुद्दे पर बातचीत की.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Powerful and timely conversations can bring about change and this was one of what we hope will become a regular conversation. Meeting the Honorable Prime Minister @narendramodi today was an incredible opportunity. As a community, there is a huge interest to contribute to nation building. There is so much that we want to do. And can do and this dialogue was towards how and what ways we can do that. When the youngest country (in demography) joins hands with the largest movie industry in the world, we hope to be a force to reckon with. Together we would love to inspire and ignite positive changes to a transformative India. The film industry would also like to send a huge thanks for the GST reduction in movie ticket prices that was implemented recently! Thank you so much for your time, Sir!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

The Accidental Prime Minister Movie Review: संजय की आंखों से मनमोहन का महाभारत है 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'

बॉलीवुड डेलीगेट्स में एकता कपूर के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, रोहित शेट्टी समेत कई स्टार्स भी पहुंचे. मीटिंग में बॉलीवुड फिल्मों के टिकट में लगने वाले जीएसटी में कटौती के बारे में भी बात हुई. इतना ही नहीं, सभी ने पीएम मोदी के साथ न सिर्फ अकेले में फोटो खिंचवाई बल्कि ग्रुप सेल्फी भी ली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...