विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

बाइक और गाड़ियों के काफिले के साथ धमाकेदार अंदाज में सड़क पर निकली 'एक विलेन रिटर्न' की टीम, देखें Video

फिल्म के सिक्वेल को नाम दिया गया है 'एक विलेन रिटर्न'. जिसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी नजर आने वाले हैं. सिक्वेल को भी मोहित सूरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

बाइक और गाड़ियों के काफिले के साथ धमाकेदार अंदाज में सड़क पर निकली 'एक विलेन रिटर्न' की टीम, देखें Video
बाइक और गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क पर निकली 'एक विलेन रिटर्न' की टीम
नई दिल्ली:

'एक विलेन' की बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारियां बड़े जोर शोर से हो रही हैं. टीम की पूरी स्टार कास्ट जमकर प्रमोशन करने में लगी है. इस हिट फिल्म के सिक्वेल को नाम दिया गया है 'एक विलेन रिटर्न'. जिसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी नजर आने वाले हैं. अलग-अलग कॉलेजों में युवाओं की भीड़ के बीच चारों सितारे प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिए हैं. इस बार पूरी टीम जिस तरह सड़कों से गुजरी है, उस तरफ हर नजर का घूम जाना लाजमी था.

आलीशान गाड़ियों पर 'एक विलेन'

मुंबई की सड़कों पर अचानक बाइक्स का काफिला दिखाई दिया. काफिले में मौजूद थीं एक से बढ़ कर एक बाइक्स. इन बाइक्स के राइडर्स को देखकर भी ये अंदाजा लगाया जा सकता था कि वो कोई आम राइडर नहीं बल्कि ट्रेंड राइडर्स हैं. सबकी बाइक्स पर आगे वही मास्क लगा दिखा जो 'एक विलेन रिटर्न' की पहचान बन चुका है. इन बाइक्स के पीछे थी वो ओपन जीप जिस पर फिल्म की पूरी लीड स्टार कास्ट सवार थी. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी चारों इस जीप पर स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए. किसी राजा के काफिले की तरह फिल्म की स्टारकास्ट सड़कों पर निकली. जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा दिखा

'एक विलेन' का सिक्वेल

एक विलेन रिटर्न फिल्म 2014 में आई फिल्म एक विलेन का सिक्वेल मानी जा रही है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मेन रोल में थे. इस फिल्म को भी मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था. अब इसका सिक्वेल और बड़ी स्टार कास्ट के साथ बनाया गया है. सिक्वेल को भी मोहित सूरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. यही उम्मीद 29 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म एक विलेन रिटर्न से भी जताई जा रही है.

VIDEO: करीना कपूर और सैफ अली खान बच्चों के साथ हुए स्पॉट मुंबई एयरपोर्ट पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ek Villain Return, Ek Villain Return Promotion, एक विलेन रिटर्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com