सलमान खान का हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. उनके एक्शन के फैंस इतने दीवाने हैं कि फिल्म का पहला शो ही देखने के लिए पहुंच जाते हैं. सलमान की फिल्म एक था टाइगर आई थी. जिसमें सलमान और कैटरीना की जोड़ी देखने को मिली थी. इस फिल्म में सलमान का एक्शन देखने को मिला था. फिल्म के बिहाइंड द सीन्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अलग-अलग लोकेशन पर एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर साल 2012 में आई थी. कबीर खान के डायरेक्शन में बनीं एक था टाइगर 15 अगस्त में रिलीज हुई थी. 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. उस साल रिलीज हुई इस फिल्म में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वायरल वीडियो में सलमान खान फिल्म के लिए अलग-अलग लोकेशन पर एक्शन सीन शूट करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. एक जगह पर सलमान के साथ कैटरीना बाइक पर बैठी हुई हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद उन्हें एक था टाइगर फिर से देखने का जरूर मन कर गया होगा.
Ek Tha Tiger...some off-screen moments! #SalmanKhan #SalmanKhan????pic.twitter.com/I5vpPSx7U6
— राधेय ???? (@iamradhey_) October 24, 2024
एक था टाइगर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म ने इंडिया में 263 करोड़ और ओवरसीज 57 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही छप्पर फाड़ कमाई की थी. एक था टाइगर ने पहले दिन 32.93 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं.एक था टाइगर पहली फिल्म थी. उसके बाद टाइगर जिंदा है आई थी और कुछ समय पहले तीसरी फिल्म टाइगर 3 आई थी. तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं