
सपना चौधरी ने रैप सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, जिसे पहले नहीं देखा होगा आपने; Video वायरल
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए. काजोल ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'दशहरा की मौके पर सभी को बधाई और इंस्टाग्राम पेज के 7 मिलियन होने पर सभी फैन्स को धन्यवाद.' बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दशहरा की बधाई. अच्छाई हमेशा बुराई पर जीतती है. मैं हर किसी की शांति के लिए कामना करता हूं."T 2967 - विजय दशमी के इस पावन अवसर पर प्रभु श्री राम और राम दूत श्री हनुमान से यही प्राथना है आप सब सदा स्वास्थ्य रहें और प्रसन्न रहें।।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 18, 2018
दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा॥ सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती !!
अक्षय कुमार ने कहा, "यह त्योहार आपको हर तरह से सफलता प्रदान करे और आपको खुशी और समृद्धि मिले."
May this festival bring you victory in everything you undertake and bless you with happiness and prosperity. #HappyDussehra pic.twitter.com/AO18b2gsPF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 18, 2018
माधुरी ने लिखा, "बुराई पर अच्छाई की जीत हो, आज और हमेशा."
May the GOOD win over EVIL, today & forever! Wishing you all a #HappyDussehra
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 18, 2018
अनिल कपूर ने लिखा, "आज सभी बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे हैं."
Celebrating the victory of good over evil! Wish you all a very #HappyDussehra! pic.twitter.com/3QgJIMubpO
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 18, 2018
जूही चावला ने लिखा, "यह दशहरा चलो अपनी बुराइयों पर जीत हासिल करने का प्रण करते हैं."
We must seek the answers that why are our festivals celebrated & understand the underlying wisdom of our ancestors! 'Dash' 'Hara' means removal of 10 bad qualities within you!
— Juhi Chawla (@iam_juhi) October 18, 2018
This Dussehra, let's take an oath to win over our vices! pic.twitter.com/rZh8vhzkKl
एक्ट्रेस सोनी राजदान ने लिखा, "अगर हम महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें दुर्गा की पूजा बंद कर देनी चाहिए."
We should stop worshipping Durga if we can't give women basic respect. Any woman would choose the latter over the former anyday. And I'm sure Durga would totally approve. Happy Dussehra ! #SabrimalaTemple #RightToPray
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) October 18, 2018
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कहा, "दशहरा का शुभ अवसर आपके जीवन में आपके परिवार में खुशी, प्रेम, शांति और समृद्धि लाए. आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं."
May the auspicious occasion of #Dussehra bring you and your family abundance of happiness, love, peace, and prosperity. Wishing you and your family a #HappyDussehra .... pic.twitter.com/DTLrBXWvP8
— bhumi pednekar (@psbhumi) October 18, 2018
सोफी चौधरी ने लिखा, "'हैशटैग मी टू मूवमेंट', महिलाओं ने समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं