विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

Dunki Box Office Collection Day 11: शाहरुख खान की फिल्म के लिए अच्छा रहा 2023 का आखिरी दिन, कमाए इतने करोड़

शाहरुख खान की फिल्म को शुरुआत धीमी मिली थी लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है. साल का आखिरी दिन कमाई के लिहाज से फिल्म के लिए अच्छा रहा.

Dunki Box Office Collection Day 11: शाहरुख खान की फिल्म के लिए अच्छा रहा 2023 का आखिरी दिन, कमाए इतने करोड़
शाहरुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है
नई दिल्ली:

Dunki Box Office Collection Day 11: शाहरुख खान स्टारर डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा सुधार दिखाया है. sacnilk.com के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने ₹12 करोड़ कमाए. फिल्म ने अपने दूसरे वीकएंड में एंट्री कर ली है. गुरुवार को 8वें दिन फिल्म ने 8.21 करोड़ की कमाई की. 9वें दिन यह आंकड़ा गिरकर ₹7 करोड़ पर आ गया. 10वें दिन से, इसने नए साल के वीकएंड में बढ़त दिखानी शुरू की और दूसरे शनिवार को फिल्म ने ₹9 करोड़ का बिजनेस किया.

पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल फिल्म की कुल कमाई 188.22 करोड़ रुपये है. रविवार (31 दिसंबर) को फिल्म के शो में कुल 38.49 पर्सेंट की ऑक्यूपेंसी रही. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए फिल्म सोमवार (1 जनवरी) को भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है. राजकुमार हिरानी की फिल्म ने अब तक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना रखी है. आखिरी अपडेट के मुताबिक, फिल्म ने दुनिया भर में 361 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिलहाल देशभर में फिल्म की कुल कमाई 188.22 करोड़ रुपये है. हाल ही में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफीशियल हैंडल ने अपने ऑफीशियल एक्स अकाउंट पर नए नंबरों के साथ एक पोस्टर शेयर किया. उनकी पोस्ट में लिखा था, "आपके बेमिसाल प्यार का जश्न मना रहा हूं. दुनिया भर में 361.30 करोड़. ये कहानी हार्डी ने शुरू की थी...लेकिन इसे सारा प्यार आपने दिया है. इस हार्ट टचिंग जर्नी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया."

बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी थे. बैक-टू-बैक एक्शन ब्लॉकबस्टर-पठान और जवान के बाद यह शाहरुख की 2023 की तीसरी और आखिरी रिलीज है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com