डंकी रिलीज को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पठान और जवान की तरह डंकी को भी एडवांस बुकिंग में दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. शाहरुख खान की डंकी की एडवांस बुकिंग से भारत के 70 फीसदी मल्टीप्लेक्स हाउसफुल हो गए हैं. साथ ही यह फिल्म कितनी कमाई करने वाली है, इसको लेकर भी खुलासा हो गया है.
डंकी की एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बॉलीवुड एक्टर केआरके ने खुलासा किया है. केआरके खुद को फिल्म क्रिटिक्स मानते हैं और हर फिल्म को लेकर अपनी राय देती रहती हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी के लिए लिखा, एडवांस बुकिंग के कारण पूरे भारत में लगभग 70 फीसदी मल्टीप्लेक्स थिएटर पहले ही दिन हाउसफुल हो गए हैं. यह प्रमाण है कि डंकी का पहले दिन का कारोबार 50 करोड़ रुपये होगा और लाइफ टाइम कलेक्शन 500 करोड़ रुपये रहने वाला है. शाहरुख खान 2023 में ऐसा रिकॉर्ड बनाएगा, जिसे 2053 तक कोई नहीं तोड़ पाएगा.'
Approx 70% multiplex theatres are already houseful on day1 all over India by advance booking. It's proof that day1 business of #Dunki will be ₹50Cr+ and lifetime will be ₹500Cr+! @iamsrk will create such a record in 2023, which nobody will be able to break till 2053.
— KRK (@kamaalrkhan) December 18, 2023
सोशल मीडिया पर केआरके का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के फैंस भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. वहीं डंकी के साथ प्रभास की सालार पार्ट 1 सीजफायर भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील हैं, जिसमें मिनाक्षी चौधरी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, सरन शक्ति और ईश्वरी राव नजर आएंगी. यह 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं