
रणबीर कपूर बहुत जल्द राम बनकर अपने फैन्स से मिलने आने वाले हैं. रामायण पर बेस्ड फिल्म में वो राम बने हैं और सीता के किरदार में सांई पल्लवी दिख सकती हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में अरुण गोविल भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. अस्सी और नब्बे के दशक में दूरदर्शन पर आने वाली रामायण में अरुण गोविल ने राम की भूमिका अदा की थी. उनके साथ सीता के रोल में थी दीपिका चिखलिया. लेकिन दीपिका चिखलिया रणबीर कपूर की रामायण में नहीं दिखाई देंगी. पर, इस बात का उन्हें कोई अफसोस नहीं है.
सीता की बनी रहे पहचान
इस बारे में दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सीता की पहचान में ही रहना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा कि वो इस बात को लेकर एकदम क्लियर हैं कि रामानंद सागर की रामायण से ज्यादा फेमस कोई रामायण नहीं हो सकती. इसलिए लोग हमेशा उन्हें सीता के तौर पर ही याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें लोग आज भी सीता के रूप में ही देखते हैं. इसलिए अब वो रामायण में कोई और कैरेक्टर बनकर अपनी इस छवि को बदलना नहीं चाहती. दीपिका चिखलिया ने कहा कि वो 35 साल से सीता की तरह पहचानी जा रही हैं तो अब कोई नई पहचान क्यों एक्सेप्ट करें.
मरते दम तक रहेंगी सीता
दीपिका चिखलिया ने कहा कि उन्हें इस फिल्म से पहले भी दूसरे रामायण बेस्ड शो में काम करने के ऑफर आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने उन सारे ऑफर्स को ठुकरा दिया. रणबीर कपूर की रामायण में भी काम करने को लेकर वो कंफ्यूज थीं. लेकिन उनके भाई की एक बात ने सारे कंफ्यूजन दूर कर दिए. उनके भाई ने कहा कि तुम सीता के रूप में पहचानी जाती हो अब यही पहचान मरते दम तक रहनी चाहिए. जिसके बाद उन्होंने रामायण में कोई और कैरेक्टर करने का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं