अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत दौरे पर आए हुए हैं. दो दिवसीय दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लगातार ट्विटर पर भारतीय फिल्मों को लेकर ट्वीट कर रहे थे और अपने पल-पल की खबर लोगों को दे रहे थे. अहमदाबाद में पत्नी मेलानिया के साथ लैंड करने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रंप को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) लेकर गए. इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चरखा चलाना सिखाया और साथ ही गांधी जी के तीन बंदरों की कहानी भी सुनाई.
पवन सिंह का होली पर नया गाना 'कमरिया हिला रही है' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर Video ने मचाया तहलका
US President Donald Trump: All over the planet people take great joy in watching Bollywood films, bhangra, and classic films like DDLJ and Sholay. You cheer on great cricketers like Sachin Tendulkar and Virat Kohli pic.twitter.com/CHvedzlXQh
— ANI (@ANI) February 24, 2020
इसके बाद पीएम मोदी (Narendra Modi) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, यहां 1 लाख से ज्यादा लोग मौजूद हैं. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को संबोधित करते हुए भारत की खासियत बताई, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों का भी जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'नमस्ते ट्रंप (Namaste Trump)' कार्यक्रम के दौरान कहा, 'दुनिया भर में लोग बॉलीवुड फिल्में, भांगड़ा और शोले (Sholey) तथा दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे (Dil Wale Dulhania Le Jayenge) जैसी क्लासिक फिल्मों को खूब इंजॉय करते हैं.'
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' शाम को 6 बजे होगी रिलीज, पूरी रात चलेंगे शो- देखें Video
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इससे पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)' को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर रिएक्ट किया था. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना 'बाहुबली' के गेटअप में एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा बाहुबली के चेहरे पर लगाया हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति के जरिए शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं