कम बजट वाली फिल्मों में अपनी एक्टिंग का झोंका लगाकर उसको हिट करने के लिए मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म डॉक्टर जी को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिलों को खूब जीत रही है. साथ ही शानदार कमाई भी कर रही है. अपने बजट की तुलना में आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी ने शानदार कमाई की है. वहीं शनिवार और रविवार को भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और इसके साथ ही वीकेंड पर अच्छी कमाई की है.
फिल्म डॉक्टर जी ने अपने तीसरे दिन रविवार को 5.50 से 6 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं. ऐसे में अब आयुष्मान खुराना की फिल्म ने कुल 15.9 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 3.87 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म में 25 से 30 परसेंट का जंप देखने को मिला और आयुष्मान की फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.75 से 5.15 करोड़ के बीच कमाई की.
डॉक्टर जी का कलेक्शन आयुष्मान खुराना की लास्ट रिलीज फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी से बेहतर बताया जा रहा है. बता दें, फिल्म डॉक्टर जी का का फर्स्ट डे कलेक्शन अटैक (1.33 करोड़ ओपनिंग डे), रनवे 34 (1.70 करोड़ ओपनिंग डे) और जयेशभाई जोरदार (1.67 करोड़ रुपए ओपनिंग डे) जैसी फिल्मों से बेहतर रहा. फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं. फिल्म को अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है.
करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं