बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) अपने फोटो और वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके जबरदस्त स्टंट फैन्स को खूब पसंद आते हैं. अक्सर वह जिम में प्रैक्टिस करते हुए अपने स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स संग साझा करती हैं. कुछ दिनों पहले सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'राधे' रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में हाल ही में दिशा (Disha Patani) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बैकफ्लिप करते हुए देखी जा सकती हैं.
दिशा पटानी (Disha Patani) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिम का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह जिम में बैकफ्लिप करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहना हुआ है. उन्होंने अपने बालों का पोनीटेल बनाया हुआ हैं. वीडियो में दिशा जैसे ही कूदती हैं, उन्हें घूमते हुए चटाई पर पूरी तरह से उतरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में 'बीटीएस का बटर' गाना सुनाई दे रहा है. वीडियो के साथ दिशा (Disha Patani Video) ने कैप्शन में लिखा है, "काश यह मक्खन की तरह अधिक महसूस होता". दिशा के इस जबरदस्त बैकफ्लिप को देख उनके फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
दिशा पटानी (Disha Patani Backflip Video) हाल ही में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'राधे' में अपने अभिनय के कारण चर्चा में रही हैं. फिल्म में इनके अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी भी हैं. दिशा को फिल्म में सलमान खान के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. जल्द ही वह जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं, जबकि एकता कपूर और भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं