एक्ट्रेस दिशा पटानी की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री हुई है. इस शख्स के साथ दिशा पटानी की तस्वीरें सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल पिछले काफी समय से दिशा का नाम टाइगर श्रॉफ से जोड़ा जा रहा था और फैंस दोनों को साथ देख कर खुश भी थे. लेकिन पिछले कुछ समय से माना जा रहा है कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं और अब वो साथ नजर भी नहीं आते. इस बीच दिशा की जिंदगी में एक खास शख्स की एंट्री हुई है जिसका साथ पाकर दिशा काफी खुश नजर आ रही हैं. दोनों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इन तस्वीरों में दिशा पटानी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेग्जेंडर एलेक्स के काफी करीब दिखाई दे रही हैं.
आखिर क्या कहती हैं ये तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो और फोटोज में दिशा और अलेक्जेंडर एलेक्स काफी करीब नजर आ रही हैं.दोनों की केमिस्ट्री और करीबी काफी कुछ कहती है. अलेक्जेंडर के इंस्टाग्राम पर दिशा के साथ उनकी कई फनी औऱ कोजी रील्स भी देखी जा सकती हैं जिन्होंने फैंस को क्रेजी कर दिया है. हालांकि अभी भी अलेक्जेंडर एलेक्स को दिशा अपना एक अच्छा दोस्त ही बताती हैं. खबरों की मानें तो ब्रेकअप से पहले टाइगर और दिशा एक दूसरे को लगभग 6 साल तक डेट करते रहे. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया. अब भले ही टाइगर श्रॉफ इन दिनों सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रहे हों लेकिन दिशा किसी खास से कनेक्ट हो चुकी हैं. हाल ही में दिशा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पार्टी में एंटर हो रही हैं और अलेग्जेंडर को अपने बॉयफ्रेंड के तौर पर इंट्रोड्यूस करा रही हैं.
जल्द ही इन फिल्मों में नजर आएंगी दिशा पटानी
दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म योद्धा में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऑपोजिट दिखेंगी. इसके अलावा दिशा के पास 'प्रोजेक्ट के' फिल्म भी है जिसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन औऱ दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार हैं. आपको बता दें बॉलीवुड से पहले दिशा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
"जेलर देखें और अपना फीडबैक दें...": पत्रकारों से रजनीकांत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं