विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

टाइगर श्रॉफ की दोस्त दिशा पाटनी ने कराया हॉट फोटो शूट, तस्वीर हुई Viral

दिशा पाटनी काम में कितनी भी व्यस्त रहें लेकिन अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वे फोटो पोस्ट करना नहीं भूलती हैं. अब उन्होंने अपने हॉट फोटो शूट की तस्वीर पोस्ट की है...

टाइगर श्रॉफ की दोस्त दिशा पाटनी ने कराया हॉट फोटो शूट, तस्वीर हुई Viral
दिशा पाटनी ने शेयर की इंस्टाग्राम पर फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाइगर के साथ कर रही हैं 'बागी-2'
जैकी चैन के साथ भी कर चुकी हैं फिल्म
तमिल फिल्म में भी कर रही हैं काम
नई दिल्ली: दिशा पाटनी काम में कितनी भी व्यस्त रहें लेकिन अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वे फोटो पोस्ट करना नहीं भूलती हैं. उन्होंने ‘मैक्सिम’ मैग्जीन के अपने लेटेस्ट शूट से हॉट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 2016 में ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी दोस्ती की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. फिर उनके बोल्ड फोटो शूट तो उनको सोशल मीडिया क्वीन का तमगा दिला ही देते हैं. दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और लिखा हैः जल्द आ रही है @maxim.india की तस्वीर जिसे मोस्ट टैलेंटेड @nicksaglimbeni ने क्लिक किया है... 
 
दिशा पाटनी इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी-2’ की शूटिंग कर रही हैं. ‘बागी-2’ के फर्स्ट शेड्यूल के खत्म होने पर टाइगर ने दिशा पाटनी के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट की थी और वें वायरल हुई थीं. दिशा हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन के साथ 'कुंग फू योगा' में भी नजर आ चुकी हैं. 

 

यही नहीं, ताजा खबर यह है कि दिशा पाटनी तमिल ऐतिहासिक फिल्म 'संघमित्रा' में मुख्य किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में पहले श्रुति हासन को लिया गया था. श्रुति को कुछ वजहों से फिल्म को छोड़ना पड़ा था जिसके बाद दिशा इन हो गई थीं. फिल्म को सुंदर सी बना रहे हैं. यह फिल्म तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म में दिशा के अलावा जयम रवि और आर्य होंगे और संगीत ए आर रहमान का होगा. 'संघमित्रा' की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: