विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

Malang Song: 'हुई मलंग' हुआ रिलीज, गाने में दिखा दिशा पटानी का सिजलिंग अंदाज...देखें Video

Malang Song: फिल्म 'मलंग (Malang)' का नया गाना 'हुई मलंग (Hui Malang)' हुआ रिलीज, सॉन्ग में दिखा दिशा पटानी (Disha Patani) का सिजलिंग अंदाज.

Malang Song: 'हुई मलंग' हुआ रिलीज, गाने में दिखा दिशा पटानी का सिजलिंग अंदाज...देखें Video
'मलंग (Malang)' का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मलंग का गाना हुआ रिलीज
'हुई मलंग' यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
नई दिल्ली:

Hui Malang Song Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म 'मलंग (Malang)' का नया सॉन्ग 'हुई मैं मलंग' रिलीज हो गया है. इस गाने में दिशा पटानी अपने सिजलिंग अंदाज से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं. गाने में दिशा ने अपने लाजवाब डांस से फैन्स को मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और गाने में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह एक ग्रूवी सॉन्ग है जो दर्शकों की प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है.

वहीदा रहमान को मिलेगा किशोर कुमार सम्मान, खुद अमिताभ बच्चन ने उठाए थे उनके जूते...

'मलंग (Malang)' के इस गाने को सिंगर एसीस कौर ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल कुणाल वर्मा (Kunal Verma) और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा लिखित हैं. वहीं, म्यूजिक राजू सिंह, कुणाल मेहता, चरण सिंह पठानिया और अबिन थॉमस ने दिया है. इस गाने को रिलीज होने के केवल कुछ ही देर में 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दर्शकों को दिशा का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. 

Baaghi 3 First Look: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, रॉनी का धमाकेदार अंदाज

बता दें, दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मलंग (Malang)' 7 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है, जिसे मॉरीशस, गोवा और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा यह फिल्म निर्मित है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: