![दिलजीत दोसांझ के नए गाने के लिरिक्स को लेकर फिर बवाल, वीडियो देख यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- '12 साल के बच्चों...' दिलजीत दोसांझ के नए गाने के लिरिक्स को लेकर फिर बवाल, वीडियो देख यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- '12 साल के बच्चों...'](https://c.ndtvimg.com/2025-02/v9tcbbn8_diljit_625x300_08_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए है. अपने कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी के चलते दिलजीत बीते दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के खत्म होने के ठीक एक महीने बाद सिंगर ने अपना नया सॉन्ग 'टेंशन मित्रा नु है नी' रिलीज किया है. इस गाने की लिरिक्स को लेकर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कुछ यूजर्स दिलजीत के नए गाने के लिरिक्स को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस सिंगर को डिफेंड करने के लिए कमेंट सेक्शन में उतर चुके हैं.
'बैड लिरिक्स' के लिए ट्रोलिंग
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दिलजीत दोसांझ के नए गाने के लिरिक्स को खराब या एवरेज बताते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं. ब्राउन मुंडे टीवी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दिलजीत के नए गाने का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर नजर आ रहे टेक्स्ट में लिखा है, "भाई 12 साल के बच्चों के लिए गाने बनाते हैं." वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इस तरह से क्यों कूद रहे हैं? भाई, आप 41 साल के हो." एक तरफ कुछ यूजर्स दिलजीत को नए गाने के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स सिंगर के सपोर्ट में भी खड़े नजर आ रहे हैं. पंजाब को अपने गानों के जरिए खूबसूरती से रिप्रजेंट करने के लिए कमेंट बॉक्स में यूजर्स दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.
विवादों में घिरा रहा 'दिल-लुमिनाटी'
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट शुरू से अंत तक विवादों में घिरा रहा. शराब को प्रमोट करने, बच्चों को स्टेज पर बुलाने और टिकटों की कालाबजारी के चलते कॉनसर्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी. दिलजीत ने दिल-लुमिनाटी टूर के अंतर्गत भारत के कई शहरों में परफॉर्म किया था. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और गुवाहाटी के अलावा दिलजीत ने लुधियाना में भी परफॉर्म किया था. बता दें कि लुधियाना को अंतिम समय में जोड़ा गया जिस वजह से दिल-लुमिनाटी टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी के बदले लुधियाना में 31 दिसंबर को समाप्त हुआ था. दिलजीत बहुत जल्द बॉर्डर 2 और पंजाब 95 जैसी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे के जरिए लंबे समय बाद अपने फैंस से रूबरू होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं