विज्ञापन

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी को क्यों पसंद नहीं हैं YO YO Honey Singh? बॉलीवुड को बताया इमोशनलेस

दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी सिंगर जसबीर जस्सी ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में बताया कि उन्हें यो यो हनी सिंह क्यों पसंद नहीं हैं? यही नहीं, उन्होंने बॉलीवुड को इमोशनलेस भी बताया.

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी को क्यों पसंद नहीं हैं YO YO Honey Singh? बॉलीवुड को बताया इमोशनलेस
जसबीर जस्सी इस वजह से यो यो हनी सिंह को करते हैं नापसंद
नई दिल्ली:

पंजाबी गानों की बात जब जब उठती है तो लोगों के जेहन में भांगड़ा के साथ-साथ पंजाबी म्यूजिक तैर जाता है. पंजाबी म्यूजिक में इस वक्त बड़े-बड़े सिंगर हैं जो अपने गानों के दम पर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. ऐसे ही एक सिंगर हैं जसबीर जस्सी. सूफी गाना हो या पंजाबी गाना, जसबीर जस्सी जिस अंदाज में गाते हैं, लोग दीवाने हो जाते हैं. दिल ले गई कुड़ी पंजाब की...गाने ने तो पूरे भारत ही नहीं दुनिया भर में धूम मचा दी थी. हाल ही में जसबीर जस्सी का एक सूफी पॉप गाना तुंबा इश्के दा रिलीज हुआ है जिसके चलते वो फिर से चर्चा में आ गए हैं. बता दें कि इस गाने को शिवजोत ने लिखा है. हाल ही में एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में जसबीर जस्सी ने कुछ खास मुद्दों पर खुलकर बात की. इस बातचीत में यो यो हनी सिंह का जिक्र चला तो जसबीर जस्सी ने उनके साथ अपनी नापसंदगी की वजह भी बता दी.

जसबीर जस्सी को इसलिए पसंद नहीं है यो यो हनी सिंह

एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में जसबीर जस्सी ने कहा कि उन्हें यो यो हनी सिंह पसंद नहीं है क्योंकि वो पंजाबी लोगों के खिलाफ बात करता है. इसकी वजह ये है कि खुद एक बार हनी सिंह ने कहा था कि वो एक बार ऐसा सोचते थे कि पंजाब की पूरी नस्ल के डीएनए में नशा घुसा देंगे. यही बात मुझे पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि जो बंदा इस तरह की बात करे वो पंजाबी है ही नहीं. इस तरह उन्होंने यो यो हनी सिंह को लेकर अपनी पूरी बात कही.

जसबीर जस्सी का सॉन्ग तुम्बा इश्के दा

कम गाने गाने का दुख है

जसबीर जस्सी ने अपने नए गाने तुम्बा इश्के दा की खासियत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये एक सूफी पॉप है. मेरे कई पिछले गाने भी सूफी पॉप रहे हैं. इसका जॉनर खास है इसलिए ये गाना काफी शानदार बना है. दरअसल सूफियाना लिटरेचर की तरह होता है.  उन्होने कहा कि मुझे ये बात स्वीकार करनी है कि मैंने बहुत ही कम गाने गाए हैं और ये सही नहीं है. दरअसल मैं ये मानता था कि क्रिएटिविटी को समय देना चाहिए. जसबीर ने लौंग दा लश्कारा, कुड़ी पंजाब की, कोका,जुगनी जैसे पॉपुलर गाने गाए हैं.  यही नहीं, जसबीर जस्सी ने बॉलीवुड को इमोशनलेस भी कहा. हालांकि वह बॉलीवुड फिल्म हीर एक्सप्रेस में गाना गाते नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: