विज्ञापन

Dhurandhar Box Office Collection Day 29: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनीं धुरंधर, जवान के बाद पुष्पा 2 का टूटेगा रिकॉर्ड!

Dhurandhar Day 29 Box Office Collection: 29 दिनों की कमाई के साथ धुरंधर ने शाहरुख खान की जवान को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. वहीं अब अगला नंबर पुष्पा 2 का है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 29: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनीं धुरंधर, जवान के बाद पुष्पा 2 का टूटेगा रिकॉर्ड!
Dhurandhar Box Office Collection Day 29: धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 29

Dhurandhar Box Office Collection Day 29: रणवीर सिंह की धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं चार हफ्तों में ही फिल्म ने 1000 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया. जबकि 29वें दिन भी फिल्म की कमाई जारी है. वहीं भारत में फिल्म ने 784.50 करोड़ की कमाई जहां हासिल कर ली है तो वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1200 करोड़ की तरफ बढ़ चुका है. इसके चलते शाहरुख खान की जवान भी कमाई के मामले में धुरंधर से पीछे हो गई है. लेकिन पुष्पा 2 को पछाड़ने के लिए धुरंधर को कितनी कमाई करनी होगी आइए आपको बताते हैं.

धुरंधर ने 29वें दिन की इतनी कमाई | Dhurandhar Box Office Collection Day 29

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, धुरंधर ने 29वें दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में नेट कलेक्शन 747.75 करोड़ हुआ है. वहीं ग्रॉस कलेक्शन 897.25 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1162.25 करोड़ हो गया है, जिसके चलते फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का खिताब हासिल कर चुकी है और शाहरुख खान की जवान, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 1,148.32 करोड़ था उसे धुरंधर पीछे छोड़ चुकी है.

ये भी पढ़ें- Dhurandhar Tax Free: लद्दाख में ‘धुरंधर' टैक्स फ्री, बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन जारी

जियो स्टूडियोज ने बताई धुरंधर की कमाई

पुष्पा 2 को पछाड़ने के लिए धुरंधर को करनी होगी इतनी कमाई

250 करोड़ के बजट में बनीं धुरंधर, जो 1200 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ चुकी है. उसे 400-500 करोड़ के बजट में बनीं पुष्पा 2 को पछाड़ने के लिए 1,642–1,800 करोड़ का कलेक्शन हासिल करना होगा, जिसे आने वाले दिनों में धुरंधर हासिल करती है तो वह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ जाएगी. हालांकि उससे ऊपर आमिर खान की दंगल है, जिसका कलेक्शन 2000 करोड़ के पार का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com