रणवीर सिंह की धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं चार हफ्तों में ही फिल्म ने 1000 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया. जबकि 29वें दिन भी फिल्म की कमाई जारी है. वहीं भारत में फिल्म ने 784.50 करोड़ की कमाई जहां हासिल कर ली है तो वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1200 करोड़ की तरफ बढ़ चुका है. इसके चलते शाहरुख खान की जवान भी कमाई के मामले में धुरंधर से पीछे हो गई है. लेकिन पुष्पा 2 को पछाड़ने के लिए धुरंधर को कितनी कमाई करनी होगी आइए आपको बताते हैं.
धुरंधर ने 29वें दिन की इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, धुरंधर ने 29वें दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में नेट कलेक्शन 747.75 करोड़ हुआ है. वहीं ग्रॉस कलेक्शन 897.25 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1162.25 करोड़ हो गया है, जिसके चलते फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का खिताब हासिल कर चुकी है और शाहरुख खान की जवान, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 1,148.32 करोड़ था उसे धुरंधर पीछे छोड़ चुकी है.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Tax Free: लद्दाख में ‘धुरंधर' टैक्स फ्री, बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन जारी
जियो स्टूडियोज ने बताई धुरंधर की कमाई
इससे पहले धुरंधर के मेकर्स यानी जियो स्टूडियोज ने 28 दिनों की कमाई शेयर की थी, जिसके मुताबिक भारत में पहले हफ्ते धुरंधर ने 218 करोड़, दूसरे हफ्ते 261.5 करोड़, तीसरे हफ्ते 189.3 करोड़ और चौथे हफ्ते 115.70 करोड़ की कमाई हासिल की थी. इसके बाद भारत में आंकड़ा 784.50 करोड़ तक पहुंचा है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, धुरंधर पहली हिंदी फिल्म है, जिसने चौथे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
'DHURANDHAR' – THE FIRST FILM TO HIT A CENTURY IN *WEEK 4*... #Dhurandhar shows no signs of slowing down, adding yet another historic milestone to its extraordinary run... It becomes the FIRST #Hindi film ever to cross the ₹ 💯 cr mark in its *fourth week*.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2026
The top *Week 4*… pic.twitter.com/6K1occimg9
पुष्पा 2 को पछाड़ने के लिए धुरंधर को करनी होगी इतनी कमाई
250 करोड़ के बजट में बनीं धुरंधर, जो 1200 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ चुकी है. उसे 400-500 करोड़ के बजट में बनीं पुष्पा 2 को पछाड़ने के लिए 1,642–1,800 करोड़ का कलेक्शन हासिल करना होगा, जिसे आने वाले दिनों में धुरंधर हासिल करती है तो वह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ जाएगी. हालांकि उससे ऊपर आमिर खान की दंगल है, जिसका कलेक्शन 2000 करोड़ के पार का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं