Dhoni Entertainment: महेंद्र सिंह धोनी ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है और जल्द ही वह फिल्म निर्माण करेंगे. माही के प्रोडक्शन हाउस का नाम धोनी एंटरटेनमेंट है. हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान बॉलीवुड में नहीं, बल्कि साउथ में काम करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह तमिल, तेलगू, मलयालम भाषा में फिल्में बनाएंगे. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी पर एक फिल्म भी बन चुकी है जिसका नाम ‘धोनी- अनटोल्ड स्टोरी' है. सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था.
#LetsCinema EXCLUSIVE: Dhoni is launching his film production company in south ‘Dhoni Entertainment' to produce films in Tamil, Telugu and Malayalam. pic.twitter.com/zgTxzdSynT
— LetsCinema (@letscinema) October 9, 2022
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वह आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. 41 वर्षीय धोनी क्रिकेट से दूर क्रिकेट अकादमी चलाते हैं और एमएस धोनी 'धोनी एंटरटेनमेंट' के नाम के प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं. प्रोडक्शन हाउस ने कुछ छोटी फिल्मों का निर्माण भी किया है.
धोनी का प्रोडक्शन हाउस तमिल, तेलुगु और मलयालम में फिल्मों का निर्माण करेगा, ”लेट्स सिनेमा ने रविवार को ट्वीट में यह जानकारी दी है. विशेष रूप से धोनी एंटरटेनमेंट का स्वामित्व महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी के पास है. विकास हसीजा धोनी एंटरटेनमेंट में बिजनेस हेड हैं. प्रोडक्शन हाउस ने अब तक तीन प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, रोअर ऑफ़ द लायन, ब्लेज़ टू ग्लोरी और द हिडन हिंदू.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं