
धर्मेंद्र हिंदा सिनेमा के दिग्गज और शानदार कलाकारों में से एक रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हमेशा दर्शकों के दिलों को जीता है. धर्मेंद्र यूं ही नहीं एक शानदार कलाकार हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के टैलेंट को हर जगह साबित किया है. इस बीच धर्मेंद्र की एक थ्रोबैक तस्वीर सामने आई है. उनकी यह तस्वीर 64 साल पुरानी है, जब धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों के साथ एक बड़ा खिताब अपने नाम किया था.
दरअसल धर्मेंद्र ने साल 1958 में टैलेंट कॉन्टेस्ट जीता था. उन्होंने यह खिताब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले जीता था. उनके साथ इस टैलेंट कॉन्टेस्ट में हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री निम्मा, ईवा अचाओ, आशा रानी और अभिनेता सुरेश ने भी हिस्सा लिया था. यह सभी कलाकार फिल्मफेयर की ओर से प्रायोजित टैलेंट कॉन्टेस्ट में फाइनलिस्ट रहे थे. इस टैलेंट कॉन्टेस्ट के निर्माता गुरु दत्त और बिमल रॉय के साथ थे. जिसे मुंबई के कमला नेहरू पार्क में आयोजित किया गया था. सोशल मीडिया पर अब धर्मेंद्र सहित हिंदी सिनेमा के इन सभी कलाकारों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
#Dharmendera, Nimma, Eva Achao, Asha Rani and Suresh, the finalists of the talent contest sponsored by Filmfare, in association with producers Guru Dutt and Bimal Roy, are seen at the Kamala Nehru Park in Mumbai.
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) November 16, 2022
( Filmfare July 4, 1958) @aapkadharam @dreamgirlhema @thedeol pic.twitter.com/l76Qt7j9M7
कई सोशल मीडिया यूजर्स और धर्मेंद्र के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि साल 1958 में टैलेंट कॉन्टेस्ट ने धर्मेंद्र की जिंदगी को बदल दिया था. इस खिताब के बाद उन्हें सिनेमा में एक्टिंग करने का मौका मिला. धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद दिग्गज अभिनेता ने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया। धर्मेंद्र अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं