![धर्मेंद्र से लेकर विनोद खन्ना तक, 10 बड़े एक्टर वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस आते ही हो गई थी ढेर, बनी थी सबसे बड़ी फ्लॉप धर्मेंद्र से लेकर विनोद खन्ना तक, 10 बड़े एक्टर वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस आते ही हो गई थी ढेर, बनी थी सबसे बड़ी फ्लॉप](https://c.ndtvimg.com/2025-02/j9dto3s8_vinod-khanna_625x300_13_February_25.jpeg?downsize=773:435)
बॉलीवुड की किस्मत हमेशा बॉक्स ऑफिस के रहमो करम पर होती है. कई बार कम बजट की और छोटे सितारों वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती हैं और बड़े सितारों से भरी बड़े बजट की फिल्में पानी तक नहीं मांग पाती है. यहां फैंस को क्या पसंद आ जाए, कहा नहीं जा सकता है. ऐसी ही एक फिल्म 1980 में आई थी जिसमें धर्मेंद्र, हेमा मालिनी की सुपरहिट जोड़ी थी. फिल्म बनाने में भी जमकर पैसा लगा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का ऐसा हाल हुआ कि ये उस दौर की एक बड़ी फ्लॉप बन गई. चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.
कहानी, किरदार और एक्शन की भरमार
बात हो रही है अस्सी के दौर में आई फिल्म द बर्निंग ट्रेन की. फिल्म की कहानी एक ऐसी ट्रेन की है जिसमें चलते चलते आग लग जाती है. और ब्रेक भी फेल कर दिए जाते हैं. इस फिल्म को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूसर थे बीआर चोपड़ा. फिल्म में बड़े बड़े सितारे लिए गए और इसकी कहानी भी शानदार थी. फिल्म में रोमांस, एक्शन और शानदार गानों की भी भरमार थी. यहां तक कि कास्टिंग और लोकेशन भी परफेक्ट थी. लेकिन किस्मत कहिए कि फिल्म को फैंस का प्यार नहीं मिल पाया. बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद फिल्म फ्लॉप हो गई और ये अस्सी के दौर की बड़ी फ्लॉप में गिनी जाती है.
एक से बड़े एक सितारे ने किया काम
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ साथ फिल्म में विनोद खन्ना, जितेंद्र, नीतू कपूर, परवीन बॉबी, विनोद मेहरा, नवीन निश्चल, सिमी ग्रेवाल और डेनी जैसे बड़े स्टार थे. दर्जन भर स्टार्स को फीस के तौर पर मोटी रकम भी दी गई. ये फिल्म 1974 में आई हॉलीवुड फिल्म द टॉवरिंग इनफर्नो का रीमेक थी. उस वक्त इस फिल्म का बजट 30 करोड़ के आस पास था, जबकि फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गई. कहा जाता है कि फैंस फिल्म की कहानी से कनेक्ट नहीं कर पाए. कई जगह ये भी कहा गया कि इतने सारे सितारों के बीच फैंस उलझ कर रह गए और फिल्म पिट गई. इस फिल्म को बनने में पांच साल लगे और रवि चोपड़ा ने इस पर काफी मेहनत भी की, लेकिन उनके अरमान पानी में बह गए और फिल्म अस्सी के दशक की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं