विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2024

हेमा मालिनी का पूरा नाम जानते हैं? पहले नहीं सुना होगा लेकिन कागजों में यही है ड्रीम गर्ल का असली नाम

धर्मेंद्र की पत्नी, बीजेपी नेता और मथुरा से तीसरी बार लोकसभा सीट जीतने वाली हेमा मालिनी का पूरा नाम जानते हैं?

हेमा मालिनी का पूरा नाम जानते हैं? पहले नहीं सुना होगा लेकिन कागजों में यही है ड्रीम गर्ल का असली नाम
हेमा मालिनी का पूरा नाम
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी, हेमा जी, बसंती, ड्रीम गर्ल बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा को ऐसे ही ना जाने कितने नामों से जाना जाता है. वह जिस नाम से स्क्रीन पर आईं फैन्स ने उन्हें खूब प्यार दिया. उनके फिल्मी नामों से आप अच्छी तरह परिचित हैं लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानते हैं. असली यानी कि पूरा नाम. आप सोच रहे होंगे कि स्क्रीन पर तो हेमा मालिनी ही दिखता है. फिर पूरे नाम का क्या चक्कर है ? लेकिन हेमा मालिनी का ये नाम पूरा नहीं है. वह फुल नेम में कुछ और ही लिखती हैं. उनका ये नाम कभी स्क्रीन पर तो नहीं देखा गया लेकिन हाल में इलेक्शन कमिशन के विनर्स की लिस्ट में उनका पूरा नाम दिखाया गया. 

इलेक्शन कमिशन ने एक लिस्ट जारी की थी. इसमें हेमा मालिनी का पूरा नाम हेमा मालिनी धर्मेंद्र देओल लिखा हुआ था. इसका मतलब यह है कि ऑफीशियल कागजात में हेमा मालिनी अपने नाम के साथ धर्मेंद्र और देओल भी लिखती हैं. जबकि धर्मेंद्र ने कभी अपने नाम के साथ देओल नहीं लिखा. वहीं उनके बच्चे और पोते सभी नाम के साथ सरनेम भी लगाते हैं.

बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं. इस बार चुनाव में जीत के साथ हेमा मालिनी ने जीत की हैट्रिक लगाई. इससे साफ है कि वहां की जनता अभी बीजेपी के रंग में हैं. हेमा मालिनी की जीत पर सबकी नजर थी. उन्होंने साबित कर दिया कि जनता में उनका विश्वास है और वह आगे भी अब मेरठ की सेवा में रहेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com