विज्ञापन
58 seconds ago
नई दिल्ली:

Dharmendra Death News Live Updates: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. वह 12 नवंबर को ही अस्पताल से घर लौटे थे. धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन 12 नवंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. उसके बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल गांव में हुआ था. 65 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और वह हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड रखते हैं. धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया और 1960 के दशक में पॉपुलर हो गए. उनका आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर और आए दिन बहार के ने उन्हें इस दशक में रातोंरात पॉपुलैरिटी दिलाई. वहीं उन्हें हीमैन का दर्जा दिया गया, जो आज भी कायम है. उनकी फिल्में शोले से लेकर यमला पगला दीवाना तक सभी फिल्में फैंस की फेवरेट रही हैं. धर्मेंद्र ने शोले, धर्मवीर, चुपके चुपके, मेरा गांव मेरा देश और ड्रीम गर्ल जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं. हाल ही में वो शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. अब वो जल्द ही अगस्त्य नंदा की फिल्म “इक्कीस” में दिखेंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें धर्मेंद्र को शानदार अंदाज देखने को मिला.

धर्मेंद्र डेथ न्यूज लाइव अपडेट्स | Dharmendra Death News Live Updates

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन करने पहुंचे गोविंदा

गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह धर्मेंद्र के अंतिम दर्सन के लिए पहुंचे हैं.

Dharmendra Death News Live Updates: संजय दत्त ने धर्मेंद्र को यूं दी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. संजय दत्त ने उनके निधन पर शोक जताया है, 'कुछ लोग सिर्फ आपकी जिंदगी में काम नहीं करते...वो आपके दिल में बसते हैं. धरम जी उनमें से एक थे. यह एक ऐसा खालीपन है जिसे बयां नहीं किया जा सकता. मेरी संवेदनाएं सनी, बॉबी और पूरे परिवार के साथ हैं...'

Dharmendra Death News Live Updates: दादा को अंतिम विदाई कर लौटते नजर आए करण देओल

धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र की उम्र 89 वर्ष थी. उनका अंतिम संस्कार हो गया है और अब उनके पोते करण देओल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दादा को अंतिम विदाई देकर लौट कर रहे हैं.

Dharmendra Death News Live Updates: अक्षय कुमार ने धर्मेंद्र के लिए लिखा, 'इंडस्ट्री के असली ही-मैन...'

धर्मेंद्र के निधन पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है. वह उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट भी पहुंचे थे.  अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था...हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन. पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के डरिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे। ओम शांति.'

Dharmendra News Live Updates: दीपिका-रणवीर भी पहुंचे थे श्मशान घाट

धर्मेंद्र का आज निधन हो गया है. उनको अंतिम विदाई देने के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण श्मशान घाटे पहुंचे.

Dharmendra News Live Updates: राहुल गांधी ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

धर्मेंद्र के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जताया है, 'महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा. धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं.'

Dharmendra News Live: कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक, लिखा- दूसरी बार पिता खो दिया...

धर्मेंद्र का निधन हो गया है. उनके निधन पर कपिल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है और लिखा है, 'अलविदा धर्म पाजी. आपका जाना बहुत ही दुखदायी है, ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है. आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा. कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था. हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें.'

Dharmendra Death News Live: मीडिया को हाथ जोड़ते नजर आईं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार भी हो गया है. अंतिम संस्कार से लौटते हुए हेमा मालिनी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह मीडिया को हाथ जोड़ते नजर आ रही हैं.

Dharmendra Death News Live: सुनील शेट्टी ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक, बोले- दुनिया के लिए वे ही-मैन थे

धर्मेंद्र का निधन हो गया है. वह 89 वर्ष के थे. उनके निधन पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने शोक जताया है कि शालीनता में लिपटी शक्ति. गर्मजोशी में लिपटा स्टारडम...यही धरम पाजी की विरासत है. दुनिया के लिए वे ही-मैन थे. जो लोग उन्हें जानते थे, उनके लिए वे परम स्नेह थे. रेस्ट इन पावर धरम पाजी. शांति'

Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र को दी गई मुखाग्नि, अनिल कपूर पहुंचे श्मशान घाट

धर्मेंद्र को मुखाग्नि दे दी गई है. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सलमान खान से लेकर अंमिताभ बच्चन तक पहुंचे थे. अनिल कपूर भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

Dharmendra New Live: पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है और एक्स पर पोस्ट लिखी है, 'धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति.'

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन

धर्मेंद्र को मुखाग्नि दे दी गई है. इस तरह बॉलीवुड के ही-मैन पंचतत्व में विलीन हो गए हैं.

Dharmendra Death News Live: काजोल ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

काजोल ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है और इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'एक अच्छा और महान इंसान चला गया है और दुनिया उसके लिए और भी ज़्यादा गरीब हो गई है...ऐसा लगता है जैसे हम इसमें से सिर्फ अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे. RIP धरमजी... हमेशा प्यार के साथ.'

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे अक्षय कुमार

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए अक्षय कुमार श्मशान घाट पहुंच गए हैं. उनका वीडियो सामने आया है.

Dharmendra News Live: सलमान खान भी पहुंचे श्मशान घाट

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान भी श्मशान घाट पहुंच गए हैं. देखें इमोशनल वीडियो...

Dharmendra News Live: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पहुंचीं

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए विले पार्ले श्मशान घाट पहुंची हैं.

Dharmendra News Live: संजय दत्त पहुंचे श्मशान घाट

संजय दत्त धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे हैं. उनका वीडियो सामने आया है.

Dharmendra Last Rites Live: धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे सलीम खान

Dharmendra Last Rites Live: सलीम खान धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे हैं.

Dharmendra Last Rites Live: ईशा देओल नम आंखों के साथ पहुंचीं श्मशान घाट

Dharmendra Last Rites Live: ईशा देओल विले पार्ले श्मशान घाट पहुंची हैं. उनकी आंखें नम नजर आईं.

Dharmendra Death Live: धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए हेमा मालिनी श्मशान घाट पहुंचीं. IANS के हवाले से कहा गया है कि उनका निधन हो गया है.

Dharmendra Death Live: मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन

Dharmendra News Live Updates: मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे हैं.

Dharmendra News Live Updates: आमिर खान आए नजर

आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मीडिया ने उन्हें घेर रखा है.

Dharmendra News Live Updates: ईशा देओल का वीडियो आया सामने

ईशा देओल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें हैरान परेशान देखा जा सकता है.

Dharmendra Health News Update: धर्मेंद्र के घर से निकली एम्बुलेंस

धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर उनके परिवार की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन उनके घर से एम्बुलेंस को निकलते देखा गया है.

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र के घर पहुंची एम्बुलेंस, शुभचिंतक भी आने लगे

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र के घर एम्बुलेंस पहुंची है और उसे एम्बुलेंस को घर से निकलते हुए भी देखा जा सकता है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com