Dharmendra Health Updates Live: बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल से घर आ गए हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा. वहीं परिवार भी धर्मेंद्र के हेल्थ अपडेट लगातार दे रहा है. वहीं धर्मेंद्र का हालचाल जानने के लिए उनके घर पर लगातार सितारे आ रहे हैं. बता दें कि हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में हुआ. उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेन्द्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे. धर्मेद्र को फिल्मों का शौक लगने की भी बहुत ही दिलचस्प कहानी है. एक बार धर्मेंद्र ने अपने गांव से मीलों दूर एक सिनेमाघर में सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' देखी. इस फिल्म का उन पर कुछ ऐसा असर हुआ कि अपना करियर उन्होंने फिल्मों में बनाने का फैसला कर किया. धर्मेन्द्र ने 40 दिन तक रोज 'दिल्लगी' देखी. उन्होंने इस बात की भी परवाह नहीं की कि उन्हें फिल्म देखने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है. धर्मेन्द्र को जब पता चला कि फिल्मफेअर नामक पत्रिका नई प्रतिभा की खोज कर रही है तो उन्होंने भी फॉर्म भेजा. धर्मेन्द्र ने कही से अभिनय नहीं सीखा था. इसके बावजूद उन्होंने तमाम प्रतिभाशाली लोगों को पीछे छोड़ा और वे इस टैलेंट हंट में चुन लिए गए. इस तरह उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में ऐसा कदम रखा कि उनका सफर आज भी जारी है. उनकी अगली फिल्म इक्कीस 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
Dharmendra Health News Live Updates | धर्मेंद्र हेल्थ न्यूज लाइव अपडेट्स
Dharmendra Health News Live Updates: देओल परिवार को अकेला छोड़ दो- करण जौहर
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अस्वस्थ अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर मीडियाकर्मियों के जमावड़े की बृहस्पतिवार को आलोचना की और उनसे इस भावनात्मक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे देओल परिवार को अकेला छोड़ने का आग्रह किया. जौहर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पर एक नोट साझा किया और कहा, ‘एक जीवित दिग्गज कलाकार, जिन्होंने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया. उनका लगातार मीडिया कवरेज करना ‘दिल तोड़ने वाला’ है. जब शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों व हमारे कृत्यों से दूर हो जाती है तब हम बर्बाद हो जाते हैं. कृपया परिवार को अकेला छोड़ दें. वे पहले से ही भावनात्मक रूप से बहुत संघर्ष कर रहे हैं. हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान देने वाले एक जीवित दिग्गज के लिए पपराजी और मीडिया का तमाशा देखना बेहद दुखद है यह कवरेज नहीं, बल्कि अनादर है!'
Dharmendra Health News Live Updates:सुभाष घई ने की धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना
पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक न होने के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं. इसके बाद निर्देशक सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे हिंदी सिनेमा के असली ही-मैन, प्यारे धरम पाजी। आपके जल्दी स्वस्थ होने की हम दिल से कामना करते हैं. आप एक ऐसे सितारे हैं, जो हमेशा मुस्कराते रहते हैं और सभी से प्यार करते हैं, फिर चाहें वो बड़ा हो या छोटा. आप सबके प्रिय हैं. ऊपरवाला आपको लंबी आयु और स्वस्थ जीवन दें.'
Dharmendra Health News Live Updates: धर्मेंद्र के घर के आगे से मीडिया को हटाया गया
पुलिस ने मीडिया को धर्मेंद्र के घर के आगे से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि मीडिया की वजह से वहां रह रहे लोगों को परेशानी हो रही थी, और किसी भी सेलेब्रिटी को एकदम से घेर लिया जा रहा था. पुलिस ने वहां से मीडिया को जाने के लिए कहकर हटा दिया. बुधवार सुबह ही धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. अब उनका इलाज घर पर ही रहकर चलेगा.
Dharmendra Health News Live Updates: सनी देओल ने मीडिया से कहा जाने के लिए...
धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से मीडिया और पैपराजी देओल परिवार के घर के बाहर तैनात थे. लेकिन आज सुबह ही सनी देओल ने मीडिया से जाने के लिए कहा था.
Dharmendra Health News Live Updates: 'उनकी फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं', राघव चड्ढा ने की धर्मेंद्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
धर्मेंद्र बुधवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. हर कोई एक्टर के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने धर्मेंद्र की अच्छी सेहत के लिए कामना की है और उनके जल्द से जल्द पहले जैसे होने की बात कही है. आईएएनएस के मुताबिक, उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि वह उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें. वे इस देश के एक अत्यंत प्रसिद्ध अभिनेता हैं. हम सभी उनकी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं, और मेरा मानना है कि देश के सभी नागरिक उन्हें पसंद करते हैं, उन पर प्यार लुटाते हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं.
Dharmendra Health News Live Updates: हेमा मालिनी ने कहा, सब ऊपर वाले के हाथ में, कृपया प्रार्थना करें...
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का अब घर पर इलाज चल रहा है. हेमा मालिनी ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष के झा से हेमा मालिनी ने खास बातचीत में माना कि पिछले कुछ दिन इमोशनली बहुत थका देने वाले थे. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए आसान समय नहीं रहा. धरमजी की हेल्थ हमारे लिए बहुत चिंता का विषय रहा है. उनके बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे हैं. मैं इतनी जिम्मेदारियों के बोझ तले कमजोर नहीं पड़ सकती. लेकिन हां, मुझे खुशी है कि वह घर वापस आ गए हैं. हमें राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए हैं. उन्हें अपने प्रियजनों के बीच रहना चाहिए. बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें."