
- धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की इंटेंस लव स्टोरी दिखाई गई है.
- धड़क 2 साउथ की 2018 में आई तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक है, जो मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित और पीए रंजीत द्वारा निर्मित थी.
- परियेरुम पेरुमल की कहानी अनुसूचित जाति के लॉ स्टूडेंट परियन और उच्च जाति की लड़की ज्योति के प्रेम संघर्ष पर आधारित है.
धर्मा प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज किया गया, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के बीच इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिली. फिल्म के ट्रेलर में प्रेम कहानी की थीम "अगर मरना या लड़ना हो तो हमेशा लड़ने का ऑप्शन चुनना चाहिए" बताई जा रही है. यह पहली बार है जब सिद्धांत और तृप्ति किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जिसके चलते फैंस ट्रेलर से काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में जानकारी सामने आई है कि धड़क 2 साउथ की 2018 में आई फिल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक है.
परियेरुम पेरुमल साल 2018 में रिलीज हुई तमिल भाषा की ड्रामा फिल्म है, जिसे मारी सेल्वराज ने डायरेक्ट और पीए रंजीत ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में काथिर और आनंदी लीड रोल में थे. जबकि योगी बाबू और जी मारीमुत्थू सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी में अनुसूचित जाति के एक लॉ स्टूडेंट परियन को उच्च जाति की एक लड़की ज्योति से प्यार हो जाता है. हालांकि, ज्योति का परिवार उनके रिश्ते को अस्वीकार करता है और उन्हें अलग करने की कोशिश करता है.
#Dhadak2 Trailer!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) July 11, 2025
Hindi Remake of “Pariyerum Perumal”
pic.twitter.com/FRzNXxrwZR
साउथ की इस मूवी को 1.85 करोड़ में बनाया गया था. जबकि फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस 5.5 करोड़ रुपए था. जबकि यह स्लीपर हिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं 2018 से अब तक फिल्म को 12 अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिसमें बेस्ट तमिल फीचर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट कॉमेडियन -मेल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट फिल्म (3 अवॉर्ड), बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट प्रोडक्शन, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट डेब्यू फिल्म, आउट स्टैंडिंग परफॉर्मेंस, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड शामिल है. वहीं सिनेमाघरों में अच्छी कमाई के करने के बाद से यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
गौरतलब है कि शजिया इकबाल के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शंस के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है, जो हिट मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक थी. धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं