विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2024

संजय लीला भंसाली ने देवदास के चुन्नी लाल का रोल इस एक्टर को किया था ऑफर, एक नहीं और मिल गया जैकी श्रॉफ को

आप जानते हैं देवदास में चुन्नीलाल का किरदार जैकी श्रॉफ ने निभाया था. लेकिन यह रोल पहले एक दूसरे एक्टर को संजय लीला भंसाली ने ऑफर किया था. लेकिन उसने इस वजह से करने से इनकार कर दिया था.

संजय लीला भंसाली ने देवदास के चुन्नी लाल का रोल इस एक्टर को किया था ऑफर, एक नहीं और मिल गया जैकी श्रॉफ को
देवदास के चुन्नीलाल का किरदार पहले इस एक्टर को हुआ था ऑफर
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली ऐसे फिल्म मेकर हैं, जिनके साथ काम करने का सपना तकरीबन हर स्टार देखता है. ऐसा कम ही होता है कि वो किसी को कोई रोल ऑफर करें और वो उसे ठुकरा दें. लेकिन मनोज बाजपेयी ऐसा कर चुके हैं. संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी बिग बजट मूवी में एक शानदार रोल ऑफर किया था. लेकिन मनोज बाजपेयी ने उस रोल को करने से इंकार कर दिया. ये रोल था चुन्नी बाबू का. देवदास मूवी के इस कैरेक्टर रोल में बाद में जैकी श्रॉफ नजर आए थे. और, इसे यादगार बनाने में भी कामयाब रहे थे. मनोज बाजपेयी ने खुद एक इंटरव्यू में इस रोल को ठुकराने की वजह बताई है.

इसलिए ठुकराया रोल

मनोज बाजपेयी को संजय लीला भंसाली ने देवदास मूवी के लिए चुन्नी बाबू का रोल ऑफर किया था. याद दिला दें देवदास एक बिग बजट मूवी थी. जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में दिखे. पारो बनी थीं ऐश्वर्या राय और चंद्रमुखी के रोल में थीं माधुरी दीक्षित. इन सितारों के बीच मनोज बाजपेयी को चुन्नी बाबू का रोल ऑफर किया गया. जो मूवी में शाहरुख खान के अच्छे दोस्त होते हैं. लेकिन मनोज बाजपेयी ने इस रोल से इंकार कर दिया. दरअसल उस दौर में मनोज बाजपेयी कुछ लीड रोल कर रहे थे. उनका मानना था कि वो साइड या सपोर्टिंग रोल करेंगे तो उनकी इमेज पर फर्क पड़ेगा.

ये रोल करने की थी ख्वाहिश

इस रोल की जगह मनोज बाजपेयी  देवदास का रोल करने के ख्वाहिशमंद है. इस बारे में खुद उन्होंने Rटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो देवदास का रोल करना ज्यादा पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि  देवदास के इतने एडेप्टेशन बने. लेकिन उन्हें अफसोस है कि किसी ने भी उन्हें देवदास के रोल के लिए अप्रोच नहीं किया. अगर वो रोल मिलेगा तो वो करने से कभी इंकार नहीं करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: