विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 31, 2023

48 साल पुरानी 'दीवार' की टिकट हुई वायरल, 1975 में जितने में देख सकते थे फिल्म आज उससे 10 गुना ज्यादा जाता है पार्किंग में

क्या आपने कभी सोचा है कि आज पार्किंग के लिए हम जितना पैसा दे देते हैं इससे दस गुना कम कीमत पर पहले बंपर हिट फिल्मों का टिकट आ जाया करता था. एक बार के पार्किंग शुल्क की कीमत में दस लोग आराम से फिल्म देख सकते थे.

Read Time: 3 mins
48 साल पुरानी 'दीवार' की टिकट हुई वायरल, 1975 में जितने में देख सकते थे फिल्म आज उससे 10 गुना ज्यादा जाता है पार्किंग में
वायरल हुआ दीवार का टिकट, देखकर हैरान रह जाएंगे आप
नई दिल्ली:

फिल्म देखने के शौकीन हैं तो आप कई बार थियेटर का रुख करते ही होंगे. थियेटर तक पहुंचने के लिए अगर आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें पार्किंग में भी लगाया होगा और फिर पार्किंग शुल्क भी अदा किया ही होगा. एक बार का पार्किंग शुल्क भी 30 से 50 रुपये तक कम से कम लग ही जाता है. हंसते हंसते इतना पार्किंग शुल्क अदा करते हुए आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इससे दस गुना कम कीमत पर पहले बंपर हिट फिल्मों का टिकट आ जाया करता था. एक बार के पार्किंग शुल्क की कीमत में दस लोग आराम से फिल्म देख सकते थे.

वायरल हुआ दीवार का टिकट

अगर यकीन न हो तो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दीवार मूवी के टिकट को देख सकते हैं. इस मूवी टिकट को ट्विटर पर शेयर किया है बॉलीवुड डायरेक्ट नाम के ट्विटर हैंडल ने. टिकट में आप देख सकते हैं कि ये साल 1975 का गैलेक्सी सिनेमा का टिकट है जो महज तीन रुपये का था. टिकट पर बाकी डिटेल भी नजर आ रही हैं जिसके मुताबिक फिल्म 70 mm की एयर कंडिशन्स सिनेमा हॉल में लगी है. तारीख 1 मई 1975, दिन गुरुवार दोपहर तीन बजे का शो. जो टिकट लेने वाले ने बालकनी में बैठ कर देखा. टिकट पर लिखा दिखाई दे रहा जी 2 का अर्थ है हॉल की रो और सीट का नंबर.

टैक्स भी शामिल

मजेदार बात ये है कि महज तीन रुपये के इस मूवी टिकट में टैक्स भी शामिल है. टिकट को गौर से देखेंगे तो जहां वर्ड्स में टिकट की कीमत लिखी है वहीं पास में ब्रेकेट भी लगे हैं. इस ब्रेकेट में साफ लिखा है टैक्स इंक्लूड यानी कि इस कीमत में टैक्स भी शामिल है. जबकि आज मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाएं तो टिकट की कीमत ज्यादातर डेढ़ सौ रुपये से शुरू होती है. इतना ही नहीं पार्किंग में ढाई घंटे से ज्यादा देर खड़ी रहने वाली गाड़ी पर पार्किंग शुल्क भी हर घंटे दस रुपये बढ़ जाता है और कीमत 30 से 50 रुपये पार कर जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आंध्र प्रदेश का डिप्टी सीएम बनने के बाद भी फिल्में नहीं छोड़ेंगे पवन कल्याण, जल्द पूरी करेंगें इन तीन फिल्मों की शूटिंग
48 साल पुरानी 'दीवार' की टिकट हुई वायरल, 1975 में जितने में देख सकते थे फिल्म आज उससे 10 गुना ज्यादा जाता है पार्किंग में
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर दिया स्पष्टीकरण ? अब कपल के लिए कही ये बात
Next Article
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर दिया स्पष्टीकरण ? अब कपल के लिए कही ये बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com