वर्कआउट करती हुईं दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव और केयरिंग हैं और ऐसे में उनके वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखा जाता है. वर्कआउट करते हुए दीपिका की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यह तस्वीर उनकी मसल की नहीं, बल्कि उनके बैक पर बने टैटू की वजह से वायरल हुई. दीपिका के जिम इंस्ट्रक्टर ने उनकी बैक साइड से एक तस्वीर क्लिक की, जिसमें दीपिका के गर्दन पर RK लिखा हुआ है. ट्रेनर ने यह दो फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.
विदेशी पत्रकार ने कहा- नमस्कार दीपिका जी, Video में देखें एक्ट्रेस का जवाब
जल्द ही यह तस्वीर दीपिका पादुकोण के फैन्स ने इसे शेयर करना शुरू कर दी. इतना ही नहीं, दीपिका के फैन क्लब के अकाउंट पर भी यह फोटो आ गई. इंटरनेट पर मौजूद यूजर्स की निगाहें सीधे दीपिका पादुकोण के टैटू पर गई जहां उनके गर्दन पर RK लिखा हुआ था. बता दें कि साल 2007-08 के करीब दीपिका और रणबीर एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने गर्दन पर दिखने वाला RK का टैटू अब मोडिफाई किया गया है.
टाइम के टॉप 100 लिस्ट में शामिल हुईं दीपिका, ये हॉलीवुड स्टार बोला, 'सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि...'
VIDEO: NDTV पर दीपिका पादुकोण से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
विदेशी पत्रकार ने कहा- नमस्कार दीपिका जी, Video में देखें एक्ट्रेस का जवाब
जल्द ही यह तस्वीर दीपिका पादुकोण के फैन्स ने इसे शेयर करना शुरू कर दी. इतना ही नहीं, दीपिका के फैन क्लब के अकाउंट पर भी यह फोटो आ गई. इंटरनेट पर मौजूद यूजर्स की निगाहें सीधे दीपिका पादुकोण के टैटू पर गई जहां उनके गर्दन पर RK लिखा हुआ था. बता दें कि साल 2007-08 के करीब दीपिका और रणबीर एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने गर्दन पर दिखने वाला RK का टैटू अब मोडिफाई किया गया है.
टाइम के टॉप 100 लिस्ट में शामिल हुईं दीपिका, ये हॉलीवुड स्टार बोला, 'सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि...'
दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप के बाद 'कॉफी विद करण सीजन 3' के एक एपिसोड के दौरान दीपिका से करण ने टैटू को हटाने के लिए सवाल पूछा था, जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है. दीपिका ने शो पर यह भी कहा था कि यह आज भी वहीं है और इसे हटाने की कोई भी योजना नहीं है. बता दें कि आखिरी बार दीपिका और रणबीर ने 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म की थी. हाल ही में मशहूर ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के एनुअल शो मिजवान फैशन शो के दौरान दोनों को रैम्प वॉक करते हुए देखा गया था.[Instagram] "We out here flexing" Fitness trainer Nam with Deepika Padukone in NYC pic.twitter.com/ysKYO2mE95
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) May 1, 2018
VIDEO: NDTV पर दीपिका पादुकोण से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं