बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्मी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ सेल्फ क्वारंटीन में हैं, लेकिन एक्ट्रेस अकसर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Video) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस रणवीर सिंह को किस करती नजर आ रही हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का चेहरा जोरों से पकड़ा हुआ है और साथ ही वह एक्टर को गाल पर किस कर रही हैं. दीपिका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है. रणवीर और दीपिका का यह क्यूट वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आखिरी बार फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार अदा किया था. फिल्म में दीपिका के साथ एक्टर विक्रांत मैस्सी ने मुख्य भूमिका अदा की थी. इतना ही नहीं, दीपिका की एक्टिंग को भी फिल्म में खूब सराहा गया था. इसके अलावा दीपिका पादुकोण जल्द ही 83 में रणवीर सिंह के साथ भी नजर आने वाली हैं. दरअसल, दीपिका पादुकोण '83' में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार अदा करेंगी. इस फिल्म के जरिए रणवीर और दीपिका शादी के बाद पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं