गहराइयां के प्रोमोशन से लेकर रिलीज तक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अलग-अलग जगहों पर बेहद खूबसूरत आउटफिट्स में नजर आईं. आज दीपिका ने अंडरवाटर फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस फोटो में वह ऑरेंज मोनोकिनी पहने दिख रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने अंडरवाटर फोटोशूट से दो फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में दीपिका बेहद सुंदर लग रही हैं. फैंस को उनकी यह फोटो बेहद पसंद आ रही है. वहीं गहराइयां में उनकी को स्टार अनन्या पांडे ने भी अंडर वाटर फोटो शेयर की है. यही नहीं, गहराइयां फिल्म में उनकी को-स्टार अनन्या पांडेय (Ananya Panday) ने भी अंडरवाटर फोटो शेयर की हैं. इस तरह दोनों ही शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं.
बता दें कि गहराइयां को दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन मिला है. कुछ को यह पसंद आया तो कुछ को यह उबाऊ लगा. इसकी तुलना टीवी धारावाहिक अनुपमा से की गई, जिसमें रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना एक्टर हैं. Gehraiyaan को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को लंबे रिलेशनशिप में जटिलता कह कर प्रमोट किया गया. फिल्म के ट्रेलर ने जमकर सुर्खियां भी बटोरी, लेकिन 148 मिनट की यह फिल्म मनोरंजन के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम साबित होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं